MP अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। राजधानी भोपाल में जल्द ही एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार और स्पेन की नामी संस्था फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच समझौता (एमओयू) हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में यह समझौता कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ।
यह केंद्र न केवल स्मार्ट सिटी, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देगा, बल्कि वैश्विक व्यापारिक सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और निवेश मीटिंग्स की मेजबानी का बड़ा मंच बनेगा। इस एमओयू को राज्य के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
साझेदारी पर विस्तार
कार्यक्रम में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के सीईओ रिचर्ड जपाटेरो और भारत में संस्था के प्रतिनिधि मुकेश अरोरा मौजूद थे। मुख्यमंत्री यादव और राजदूत पुजोल के बीच भविष्य की संभावनाओं और साझेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति उसे देश के केंद्र में एक रणनीतिक स्थान देती है। यह न केवल उद्योग और व्यापार के लिए, बल्कि संपूर्ण आर्थिक विकास के लिए भी फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि भोपाल और इंदौर के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है।
पदाधिकारियों से चर्चा
उन्होंने कहा कि जुलाई में अपनी स्पेन यात्रा के दौरान उन्होंने बार्सिलोना में फीरा के पदाधिकारियों से चर्चा की थी और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। उसी बातचीत का यह परिणाम है कि आज एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। स्पेन के राजदूत पुजोल ने कहा कि भारत और स्पेन के बीच मजबूत नेतृत्व और बेहतर प्रबंधन क्षमता से यह साझेदारी सफल रहेगी।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अब वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाएगा। यहां निवेश, उद्योग और व्यापार से जुड़े बड़े आयोजन होंगे। इस केंद्र के माध्यम से दुनिया के शीर्ष उद्योगपति और निवेशक भोपाल आएंगे, जिससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।