इंदौर शहर में इन दिनों पोस्टरों की जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है- “I LOVE THE CONSTITUTION” यानी “मुझे संविधान से प्यार है।” यह पोस्टर उन्होंने देश में बढ़ रही नफरत और वैमनस्य के माहौल के बीच एकता और भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से लगाया है।
राकेश सिंह यादव ने कहा कि भारत का संविधान ही सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार देता है। यही संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की सबसे बड़ी नींव है। उन्होंने कहा कि जब कुछ ताकतें समाज में धार्मिक उन्माद और विभाजन फैलाने की कोशिश कर रही हैं, तब हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान की मर्यादा को बनाए रखे।
‘उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है’
कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि इंदौर में जानबूझकर धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल में लगे कुछ पोस्टर लोगों की भावनाएं भड़काने के मकसद से लगाए गए हैं, जिससे शहर का माहौल खराब किया जा सके।
राकेश सिंह ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता हमेशा शांति, सद्भाव और भाईचारे की मिसाल रही है, इसलिए किसी को भी शहर की एकता से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
पोस्टर विवाद की शुरुआत कैसे हुई
दरअसल, मंगलवार को कलेक्टर चौराहे के पास “I LOVE PIG – Save Animal” लिखा एक पोस्टर दिखाई दिया, जिसमें सूअर की तस्वीर लगी थी। यह पोस्टर देखते ही लोगों में चर्चा शुरू हो गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
इससे पहले चंदन नगर इलाके में नूरी मस्जिद के सामने “I LOVE MOHAMMAD” लिखा बैनर लगाया गया था, जिस पर विहिप नेताओं ने आपत्ति जताई थी और बैनर हटाने की मांग की थी। इसके जवाब में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर “I LOVE MAHAKAAL” लिखकर पोस्ट साझा किए।
संविधान को बताया देश की आत्मा
कांग्रेस नेता यादव ने कहा, “हमारा धर्म संविधान है और यही देश की आत्मा है। हमें उसी के मुताबिक चलना चाहिए। संविधान सभी धर्मों और वर्गों को बराबरी का दर्जा देता है। नफरत नहीं, एकता ही भारत की पहचान है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि शहर का अमन और भाईचारा बनाए रखें और किसी भी उकसावे या अफवाह से दूर रहें। उनका कहना है कि यह पोस्टर देशहित और जनहित में लगाया गया है ताकि लोग संविधान की भावना को याद रख सकें।