,

करोंद मंडी में प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाइव प्रसारण, 42 हजार करोड़ की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ

Author Picture
Published On: 11 October 2025

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री दल सिंह कंसाना ने कृषि उपज मंडी करोंद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक लाने के उद्देश्य से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, और नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग शामिल हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं किसानों को समर्पित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना किसानों को वित्तीय सहायता, तकनीकी प्रशिक्षण और बेहतर बाजार तक पहुंच प्रदान करेगी, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और ग्रामीण समृद्धि आएगी।

दलहन आत्मनिर्भरता

कंसाना ने कहा कि भारत को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। वर्तमान में दाल उत्पादन 24.2 मिलियन टन है, जिसे अगले पांच सालों में 35 मिलियन टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में अरहर, उड़द और मसूर जैसी फसलों को प्राथमिकता दी जाएगी और सरकार इन फसलों को 100% समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।

जैविक और प्राकृतिक खेती मिशन

मंत्री ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का भी ज़िक्र किया। इसके तहत 1,513 क्लस्टर और 1,75,000 हेक्टेयर भूमि को शामिल करते हुए लगभग 1,12,125 किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रत्येक किसान को 4,000 रुपए प्रति एकड़ अनुदान प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने कहा, “इस मिशन का उद्देश्य सुरक्षित और पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराना तथा खेती की लागत कम करना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत खरीफ वर्ष 2025 में सोयाबीन खरीदी हेतु भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है।”

विकास में कोई कमी नहीं

कंसाना ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। डबल इंजन की सरकार किसानों के हर पहलू में विकास सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, कृषि सभापति अशोक मीणा सम्राट, अनाज मंडी समिति अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी, सचिव कृषि निशांत वरवड़े, संचालक अजय गुप्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp