जब अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थीं शिल्पा शिरोडकर, 83वें जन्मदिन पर किया दिलचस्प खुलासा

Author Picture
Published On: 12 October 2025

बॉलीवुड की 90 के दशक की खूबसूरत और चर्चित अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर एक ऐसा राज़ खोल दिया जिसने फैंस को चौंका दिया। 11 अक्टूबर को जब पूरा देश बिग बी को उनके 83वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा था, उसी वक्त शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की और बताया कि वह कभी अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थीं।

शिल्पा ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ की दो पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा “उस इंसान के लिए जिससे मैं फैन रहते हुए गुप्त रूप से शादी करना चाहती थी… और जिसने मुझे एक सह-कलाकार के रूप में बहुत कुछ सिखाया। अमित जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमेशा ऐसे ही पर्दे पर चमकते रहें।” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर प्यार जताया और इसे बेहद प्यारा पल बताया।

‘खुदा गवाह’ से जुड़ी है शिल्पा की यादें

1992 में रिलीज़ हुई मुकुल एस. आनंद की सुपरहिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म में शिल्पा शिरोडकर भी अहम किरदार में नजर आई थीं। नागार्जुन, डैनी डेन्जोंगपा और किरण कुमार भी फिल्म का हिस्सा थे। अफ़गानिस्तान और भारत की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म उस दौर की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी।

यह फिल्म ‘अजूबा’ के बाद सबसे बड़े बजट वाली फिल्म थी और 1992 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी। अमिताभ बच्चन ने इसमें बादशाह खान का किरदार निभाया था एक ऐसा अफ़गान योद्धा जो अपनी प्रेमिका के पिता की मौत का बदला लेने भारत आता है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शिल्पा शिरोडकर अमिताभ बच्चन की गहराई, व्यक्तित्व और काम के प्रति समर्पण से बहुत प्रभावित हुईं।

‘हम’ में भी साथ दिखी थी जोड़ी

शिल्पा शिरोडकर ने बिग बी के साथ फिल्म ‘हम’ (1991) में भी काम किया था। मुकुल एस. आनंद के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, डैनी डेन्जोंगपा, अनुपम खेर और कादर खान जैसे बड़े कलाकार शामिल थे। यह फिल्म उस वक्त ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और बाद में तमिल सुपरहिट ‘बाशा’ के लिए प्रेरणा भी बनी। शिल्पा ने उस समय अमिताभ बच्चन को न सिर्फ एक स्टार बल्कि एक प्रेरणा के रूप में देखा। उनके व्यक्तित्व ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने फैन रहते हुए मन ही मन शादी तक के सपने देख लिए थे।

फैंस ने कहा “ये है सच्चा फैन मोमेंट”

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर शिल्पा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई फैंस ने इसे “दिल छू लेने वाला पल” कहा, तो कईयों ने इसे उनके फैनगर्ल मोमेंट के रूप में याद किया। बिग बी के करिश्मे का यही असर है कि आज भी वह सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि दिलों में भी राज करते हैं।

अमिताभ बच्चन इस समय ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को होस्ट कर रहे हैं और आने वाले समय में ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘रामायण’ में नज़र आएंगे। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका आकर्षण और लोकप्रियता बिल्कुल बरकरार है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp