, ,

MP में स्वच्छता का महाकुंभ, CM यादव करेंगे 5,364 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, उत्कृष्ट निकायों को मिलेगा सम्मान

Author Picture
Published On: 14 October 2025

MP में स्वच्छता और शहरी विकास के क्षेत्र में नई ऊर्जा भरने के उद्देश्य से आज पांचवां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

विकास कार्यों का लोकार्पण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे इस अवसर पर अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 5,364 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

ये लोग रहेंगे मौजूद

इन परियोजनाओं में जल-प्रदाय, सीवरेज प्रोजेक्ट, हरित क्षेत्र विकास, और मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना से जुड़े कई अहम कार्य शामिल हैं, जो राज्य के शहरी जीवन स्तर को नई दिशा देंगे। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, और आयुक्त संकेत भोंडवे भी मौजूद रहेंगे।

‘स्वच्छता समग्र’ कार्यशाला पर रहेगा फोकस

कार्यक्रम के दौरान ‘स्वच्छता समग्र’ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश की वायु गुणवत्ता, शहरी स्वच्छता और लीगेसी वेस्ट प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा होगी। पहले सत्र में आयुक्त संकेत भोंडवे ने राज्य की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति पर प्रकाश डाला।

इस सत्र में उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह, पर्यटन विकास निगम के एमडी इलैया राजा, और रेस्पॉन्सिबल ट्यूरिज्म मिशन के डायरेक्टर डीपी सिंह ने नर्मदा बेसिन और धार्मिक नगरों की स्वच्छता चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।

अपशिष्ट प्रबंधन पर देंगे सुझाव

दूसरे सत्र में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके, ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव सहित कई विशेषज्ञ लीगेसी अपशिष्ट प्रबंधन पर अपने सुझाव देंगे।

समानांतर सत्र में भोपाल महापौर मालती राय, उज्जैन आयुक्त अभिलाष मिश्रा, भोपाल आयुक्त संस्कृति जैन, और सागर आयुक्त राजकुमार खत्री छोटे और बड़े शहरों के सफाई, सौंदर्यीकरण और विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

सफाई मित्रों का सम्मान

कार्यक्रम के समापन पर सफाई मित्रों से संवाद सत्र आयोजित होगा। इसमें उनकी सुरक्षा, कौशल विकास और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव पर चर्चा होगी। आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि समारोह में स्वच्छता पखवाड़ा पर आधारित एक विशेष फिल्म प्रदर्शित की जाएगी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 का डिजिटल पोस्टर भी लॉन्च होगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp