, ,

BJP की तीसरी सूची जारी, 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित, तेजस्वी के खिलाफ उतारे गए सतीश यादव; 2 महिलाएं भी शामिल

Author Picture
Published On: 16 October 2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार देर रात करीब 11 बजे उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में कुल 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं भी हैं। पार्टी ने कोचाधामन से वीणा देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी को टिकट दिया है। खास बात यह है कि संगीता कुमारी दो दिन पहले ही आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।

तीसरी सूची

तीसरी सूची में सबसे अधिक चर्चा राघोपुर सीट को लेकर है, जहां पार्टी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के सामने सतीश कुमार यादव को मैदान में उतारा है। सतीश यादव वही नेता हैं जिन्होंने साल 2010 के चुनाव में राबड़ी देवी को 13 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, बीजेपी ने इस बार यादव बहुल सीटों पर सामाजिक समीकरण साधने की रणनीति अपनाई है।

इसके अलावा लौरिया सीट से विनय बिहारी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि भभुआ से आरजेडी छोड़कर आए भरत बिंद को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अपने पुराने नेताओं के साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है।

हमारे अधिकार मोर्चा

बीजेपी और जदयू ने इस बार बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब तक एनडीए की सभी सहयोगी पार्टियां मिलकर 182 उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। इनमें बीजेपी के 101, जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति मंच (RLM) के 4 और जीतनराम मांझी की पार्टी हम (हमारे अधिकार मोर्चा) के 6 उम्मीदवार शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं मिला है।

इधर, बुधवार को ही जदयू ने अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। शेष 44 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान जल्द किया जाएगा।

2 चरणों में चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे- पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को होगी। बीजेपी की यह तीसरी सूची आने के बाद अब पार्टी का प्रत्याशी चयन लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है। माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp