,

इंदौर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, कनाडिया पुलिस ने दो को दबोचा

Author Picture
Published On: 18 October 2025
— Picture Credit- Pixabay

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल और लैपटॉप के जरिए मैचों पर सट्टा खिलवा रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दो कैलकुलेटर जब्त किए हैं। मामला पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस को यह जानकारी मुखबिर से मिली थी कि कनाडिया क्षेत्र के सर्व संपन्न नगर स्थित प्रतीक्षा अपार्टमेंट में दो युवक ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही कनाडिया थाना प्रभारी ने टीम भेजी। जब पुलिस ने वहां दबिश दी, तो आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टे का लेनदेन करते पकड़े गए। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग “मानवता नगर” से अलग-अलग ग्राहकों की आईडी बनाकर क्रिकेट मैच पर पैसे लगवाते थे।

जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग टीमों और मैचों के स्कोर के हिसाब से रेट बदलते थे। लोग मोबाइल एप या लिंक के जरिए जुड़कर सट्टा लगाते थे। बदले में आरोपी कमीशन के रूप में मोटी रकम वसूलते थे। कनाडिया पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 611/25 दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर पुलिस लगातार ऑनलाइन जुए और सट्टे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है। उन्होंने कहा कि “ऑनलाइन जुआ सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं है, बल्कि ये समाज को खोखला कर रहा है। ऐसे लोगों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इनके पीछे और कौन-कौन शामिल हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इनके जरिए कितनी रकम का लेनदेन हुआ और क्या इनका किसी बड़े नेटवर्क से कनेक्शन है। इंदौर में पिछले कुछ महीनों से ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध जुए के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए और भी सर्च अभियान चलाए जाएंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp