नीमच शहर के बीचोंबीच रविवार शाम कोर्ट गेट के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक महिला और एक पुरुष सरेआम एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों ने सड़क पर ही जूते-चप्पलों से एक-दूसरे की धुनाई कर दी। यह पूरा मामला पशु चिकित्सालय के सामने हुआ, जहां राहगीरों की भारी भीड़ लग गई।
घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला और पुरुष एक-दूसरे पर गालियां बरसाते हुए चप्पलें चला रहे हैं। आसपास से गुजर रहे लोग रुककर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। कुछ ने मोबाइल निकालकर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
झगड़ा किस बात पर हुआ
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन विवाद किस वजह से हुआ, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पुराने पैसों का लेन-देन था, जबकि कुछ का मानना है कि यह किसी निजी रिश्ते को लेकर झगड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
कोर्ट गेट के पास मचा हड़कंप
घटना स्थल कोर्ट गेट के पास होने की वजह से कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। कई लोग समझाने पहुंचे, लेकिन तब तक मामला और बिगड़ गया। महिला और पुरुष दोनों एक-दूसरे पर हाथ-पैर चला चुके थे। आखिर में आसपास मौजूद कुछ दुकानदारों ने दोनों को अलग किया।
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि यह वीडियो नया है या पुराना। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़े की वजह क्या थी और दोनों कौन हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
वीडियो के वायरल होते ही नीमच शहर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कोई महिला का पक्ष ले रहा है तो कोई पुरुष का। हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं होगा।
मुख्य बातें
- शाम 5:30 बजे कोर्ट गेट के पास महिला-पुरुष में झगड़ा
- दोनों ने एक-दूसरे पर जूते-चप्पल से हमला किया
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
- राहगीर तमाशा देखते रहे, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया
