,

इंदौर में वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, मंत्री विजयवर्गीय ने बुजुर्गों संग की खुशियों की बाट

Author Picture
Published On: 19 October 2025

इंदौर के परदेसीपुरा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स के पास स्थित वृद्धाश्रम समाज कल्याण परिसर में इस साल भी दीपावली के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, नगर निगम जन कार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर सहित कई लोग शामिल हुए। वृद्धजन और स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली की खुशियां मनाई गईं। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण से हुई। उसके बाद बच्चों और बुजुर्गों ने पटाखे फोड़े और दीप जलाकर त्यौहार की रौनक बढ़ाई।

भजन और अंताक्षरी का मजा

कार्यक्रम में कई लोगों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा अंताक्षरी का भी आयोजन हुआ, जिसमें बुजुर्ग और बच्चे मिलकर भाग लेकर माहौल को और भी खुशनुमा बना रहे थे। मंच से संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और कहा कि दीपावली का मतलब केवल रोशनी ही नहीं है, बल्कि घर की लक्ष्मी को प्रसन्न रखना भी है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कहा कि घर में साफ-सफाई और पवित्रता बनाए रखो।

चुटकी और हंसी का माहौल

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विधायक रमेश मेंदोला की भी चुटकी ली। उन्होंने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा, “अब रमेश जी क्या ले जाएंगे, चक्कर ये है कि किसके लिए ले जाएंगे।” इस हंसी-खुशी के माहौल में सब लोग खूब आनंदित हुए।

भावना है सबसे अहम

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ईश्वर उस घर में आते हैं, जहां प्रसन्नता और अच्छी भावना होती है, चाहे आप किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय से हों। उन्होंने सभी से अपील की कि त्योहार के दौरान अपने घर और रिश्तों में खुशियों को बनाए रखें।

कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोग, चाहे बुजुर्ग हों या बच्चे, इस दीपावली के अवसर पर सकारात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल का हिस्सा बने। कार्यक्रम की रौनक, भजन, दीप और हंसी-मजाक ने यह साबित कर दिया कि त्योहार सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि प्यार और मिलन का भी पर्व है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp