भोपाल के कमला नगर में इस बार गोवर्धन पूजा को बेहद भव्य रूप में मनाया जाएगा। सहज समाधान शिक्षा समिति के देखरेख में बुधवार को 21 फीट ऊंची भगवान गोवर्धन की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग और प्रवक्ता रमेश राठौर ने बताया कि प्रतिमा के निर्माण में करीब 10 क्विंटल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। प्रतिमा के सामने 56 प्रकार के व्यंजन यानी छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद शाम को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के श्रद्धालु भाग लेंगे। भक्तजन भगवान गिरिराज की परिक्रमा करेंगे और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।
तैयारी और जिम्मेदारियों का बंटवारा
गोवर्धन पूजा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मुख्य व्यवस्था की जिम्मेदारी मुकेश गर्ग, सुनील भार्गव और संतोष ब्रह्मभट्ट को दी गई है। साज-सज्जा और रंगोली की व्यवस्था कविता अनुरागी और शीतल वर्मा संभालेंगे।
भजन संध्या और प्रसादी वितरण
अन्नकूट की तैयारी का दायित्व भानु सिसोदिया, आशुतोष चंद्रवंशी और आज्ञाराम चौधरी को सौंपा गया है। कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी राकेश तिवारी और सुरेश शर्मा दुबे को दी गई है। समिति ने बताया कि पूजन के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा और सामूहिक भजन-कीर्तन के बीच भगवान गोवर्धन की परिक्रमा भी होगी।
श्रद्धालुओं की उमंग बढ़ी
स्थानीय लोग और आसपास के श्रद्धालु इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस बार की गोवर्धन पूजा भव्य होने के साथ-साथ सभी की सहभागिता से और भी यादगार बनेगी। समिति ने सभी से अपील की है कि वे समय पर आएं और कार्यक्रम का आनंद लें।
