,

शादी सीजन से झूमेगा कारोबार, 14 दिसंबर तक 5 लाख करोड़ की रौनक की उम्मीद

Author Picture
Published On: 6 November 2025

भोपाल में व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शादी सीजन और त्योहारों को लेकर देशभर की इकॉनमी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, नवरात्र से दिवाली तक देश में करीब साढ़े 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ, जबकि अब 1 नवंबर से 14 दिसंबर तक होने वाली शादियों से करीब 5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण खंडेलवाल भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ली। उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन ने इस बार बाजार को नई जान दे दी है। जीएसटी दरों में राहत मिलने से कारोबार में रफ्तार आई है।

खंडेलवाल ने कहा कि सिर्फ छठ पर्व के दौरान ही देशभर में 50 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की—चाहे वह कपड़े हों, मिठाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम या पूजा सामग्री।

हर घर में तैयारियां

खंडेलवाल का कहना है कि अब त्योहारों के बाद शादी का मौसम आ चुका है। 1 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच करीब 1.85 लाख शादियां देशभर में होंगी, जिसमें सिर्फ मध्यप्रदेश में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शादी से जुड़ा हर सेक्टर कपड़ा बाजार, जूलरी, फर्नीचर, डेकोरेशन, होटल, ट्रैवल एजेंसी और वेडिंग प्लानर सब तैयार हैं। लोग अब शादी की ज्यादातर खरीदारी लोकल उत्पादों से कर रहे हैं, जिससे हैंडलूम, जूलरी, और पारंपरिक कारीगरों को भी बढ़ावा मिल रहा है।

एमपी के 12 शहरों में हुआ सर्वे

कैट ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 शहरों में सर्वे किया। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन ने बताया कि इस बार शादियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 30 हजार ज्यादा है। पिछले साल 1.56 लाख शादियां हुई थीं, जबकि इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 1.85 लाख पहुंच गया है। कैट की स्टडी वेडिंग प्लानर, बैंक्वेट हॉल, रिटेलर्स और विभिन्न ट्रेड एसोसिएशनों से जुटाए गए डेटा पर आधारित है। इसके मुताबिक, इस बार की बुकिंग्स और खरीदारी का ट्रेंड बेहद मजबूत है।

कारोबार की रूपरेखा तैयार

बैठक में खंडेलवाल के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता, पूर्व सीजीएसटी कमिश्नर नवनीत गोयल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। खंडेलवाल ने बताया कि कैट एक विस्तृत ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर रहा है, जिसे अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया को भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू होगा। हर राज्य और विषय के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी भूपेंद्र जैन को दी गई है, जबकि राजकुमार गुप्ता को एमपी संगठन के स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बढ़ा आत्मनिर्भर भारत का जश्न

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार लोगों में लोकल ब्रांड और भारतीय उत्पादों के प्रति भरोसा बढ़ा है। करीब 70% शादी की खरीदारी अब स्थानीय बाजार से हो रही है।
इससे छोटे कारोबारियों, कारीगरों और पारंपरिक दुकानों को बड़ा सहारा मिला है। त्योहारों के बाद अब शादियों का दौर शुरू हो चुका है, और व्यापारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार का सीजन पिछले साल के मुकाबले 20-25% ज्यादा मुनाफा देगा। मोटे तौर पर कहें तो नवंबर से दिसंबर तक बाजारों में फिर से वही रौनक लौटने वाली है, जो कभी दिवाली की रात में दिखती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp