,

राजगढ़ में ट्रक डिलीवरी के बहाने था पहुंचा, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा; 85 हजार की MD ड्रग्स बरामद

Author Picture
Published On: 17 November 2025

भोपाल के ऐशबाग इलाके में लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर घूम रहा ड्रग तस्कर सनब्बर अंसारी आखिरकार राजगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। सनब्बर वही शख्स है जो कुख्यात ड्रग डीलर यासीन उर्फ़ मछली का सबसे भरोसेमंद आदमी माना जाता है। जुलाई 2025 में जब यासीन पकड़ा गया था, तभी सनब्बर का नाम पेडलर के रूप में सामने आया था। तभी से वह फरार चल रहा था और क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर रखा था।

रविवार को मामला तब पलटा, जब राजगढ़ के सारंगपुर इलाके की पुलिस को मुखबिर से पक्की खबर मिली कि गोल्डन कलर की एक कार तारागंज रोड पर खड़ी है और उसके पास ड्रग्स होने की आशंका है। सूचना गंभीर थी, इसलिए पुलिस टीम ने बिना देर किए इलाके में घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में कार में मौजूद संदिग्ध को पुलिस ने धर दबोचा।

MD ड्रग्स बरामद

पूछताछ में जब उस व्यक्ति ने अपना नाम सनब्बर अंसारी बताया, तो पुलिस भी चौक गई क्योंकि इसी नाम की तलाश भोपाल पुलिस लंबे समय से कर रही थी। आरोपी ऐशबाग के बोगदापुल बाग फरहद अफजा इलाके का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से करीब 85 हजार रुपए कीमत की MD ड्रग्स बरामद हुई, जिसे वह बेचने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक, सनब्बर राजगढ़ में ट्रक की डिलीवरी देने आया था। शायद उसे लगा कि वह यहां नजरों से बच जाएगा, लेकिन मुखबिर की सूचना ने उसकी प्लानिंग वहीं ध्वस्त कर दी। गिरफ्तारी होते ही उसे NDPS एक्ट में ही केस दर्ज कर सारंगपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

आपराधिक मामले दर्ज

दिलचस्प बात यह भी है कि सनब्बर का भाई शाकिर भी हाल ही में क्राइम ब्रांच की पकड़ में आया था, जिस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों भाईयों की गतिविधियां लंबे समय से पुलिस के रडार पर थीं। ड्रग नेटवर्क में लंबे समय से सक्रिय सनब्बर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। अब उससे पूछताछ के बाद और भी कई कड़ियां जुड़ने की उम्मीद है, ताकि यासीन के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp