,

MY अस्पताल में नेशनल प्लेयर को एक्सपायरी दवा चढ़ाने का शक, जांच कमेटी बैठी; सिस्टम की खुलने लगी पोल

Author Picture
Published On: 20 November 2025

MP के सबसे बड़े सरकारी MY अस्पताल में कबड्डी की एक राष्ट्रीय खिलाड़ी को एक्सपायर दवा चढ़ाए जाने की खबर ने पूरे मेडिकल सिस्टम की नींद उड़ा दी है। खिलाड़ी की हालत अभी ठीक बताई जा रही है, लेकिन जिस तरह वार्ड 21 में एक्सपायर्ड बैच की दवाएं मिली हैं, उसने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अस्पताल का स्टाफ लगातार कह रहा है कि मरीज को कोई एक्सपायर दवा चढ़ाई ही नहीं गई। लेकिन सवाल ये है कि अगर चढ़ाई नहीं गई, तो फिर वार्ड में एक्सपायर्ड दवाओं का पूरा लॉट पहुंचा कैसे? दवा खरीदी से लेकर सप्लाय और स्टोर तक हर लेवल की निगरानी पर उंगली उठ रही है।

मामला बढ़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में चार सदस्यीय जांच समिति बना दी है। ये कमेटी पूरे सिस्टम दवा खरीदी, सप्लाई चेन, स्टॉक एंट्री और वार्ड लेवल की निगरानी हर जगह हुई चूक का पता लगाएगी। आरोपियों पर एक्शन तो दूर, प्रशासन पहले अस्पताल में मौजूद एक्सपायर और जल्द एक्सपायर होने वाली दवाओं की सफाई में लगा है। स्टोर से एक्सपायर्ड दवाएं निकालकर सीधे बायो-वेस्ट में भेजी जा रही हैं। अब सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी चूक हुई कहाँ?

दवा खरीदी में गड़बड़ी

  • अस्पताल की दवाइयां MPPHCL से खरीदी जाती हैं। सेंट्रल स्टोर के नोडल ऑफिसर डॉ. महेश खचरिया के पास इसकी जिम्मेदारी है। इतने बड़े लेवल पर चूक हुई, इसकी जवाबदेही कौन लेगा?
  • ऑनलाइन स्टॉक में हर दवा का बैच नंबर, कंपनी और एक्सपायरी डेट दर्ज होती है। फिर भी एक्सपायर्ड दवाएं वार्ड तक पहुंच गईं। यह सीधे-सीधे रिकॉर्ड मॉनिटरिंग की नाकामी दिखाता है।

स्टोर की लापरवाही

  • स्टोर इंचार्ज और नर्सिंग ऑफिसर के पास रोजाना ऑटो-जनरेटेड लिस्ट आती है कि कौन-सी दवा कब एक्सपायर होने वाली है। फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। इतना बड़ा अस्पताल सिर्फ ‘लिस्ट देखने’ में फेल हो रहा है।
  • फार्मासिस्ट दवा जारी करता है, नर्स वार्ड तक ले जाती है। अगर एक्सपायर्ड दवा वार्ड 21 तक पहुंची, तो दोनों ने बिना जांचे काम कर दिया। यह डिपार्टमेंट की डबल लापरवाही है।
  • सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को हर महीने एक्सपायर्ड दवाओं की रिपोर्ट मिलती है। फिर भी वार्ड में एक्सपायर्ड दवा मिलना दिखाता है कि मॉनिटरिंग सिर्फ कागजों में हो रही थी।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp