, ,

रायसेन में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के काफिले का वाहन डंपर से टकराया, बाल-बाल बचे अफसर; चालाकी से मोड़े डंपर ने बढ़ाई दहशत

Author Picture
Published On: 21 November 2025

रायसेन जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के काफिले का फॉलो वाहन रेत से भरे डंपर से जा टकराया, जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया और उसमें सवार कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद मंत्री ने खुद मौके पर उतरकर स्थिति की जांच की और पुलिस व प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, मंत्री पटेल गाडरवारा में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही काफिला साई खेड़ा क्षेत्र के तुमडा तिराहे के पास पहुंचा, सड़क किनारे खड़ा एक डंपर अचानक बिना संकेत दिए सड़क पर मोड़ दिया गया। काफिले के पीछे चल रहा पुलिस का फॉलो वाहन अचानक सामने आए डंपर को बचा नहीं सका और सीधे उससे भिड़ गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉलो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों को केवल हल्की चोटें आईं और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद पूरा काफिला रुक गया और मंत्री पटेल तुरंत नीचे उतरकर घायलों का हालचाल जानने पहुंचे।

हो सकता था बड़ा हादसा

मंत्री पटेल ने बताया कि डंपर चालक ने बेहद लापरवाही से वाहन सड़क पर मोड़ा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि जिस तरह डंपर चलाए जा रहे हैं, उससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मंत्री करीब डेढ़ घंटे तक घटनास्थल पर रुके रहे और मौके से ही संबंधित थाने को सूचना देकर डंपर को पुलिस के सुपुर्द करवाया। उन्होंने जिले के कलेक्टर को भी घटना की जानकारी दी और सड़क पर बेतरतीब तरीके से डंपर खड़े करने और चलाने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामीण ने कही ये बात

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। उन्होंने मंत्री से शिकायत की कि इलाके में डंपर तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस पर मंत्री पटेल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की समस्या कलेक्टर को बताई और स्थिति सुधारने के आदेश दिए। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते बड़ा हादसा टल गया, वरना परिणाम गंभीर हो सकते थे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp