भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को फेड एक्सपो 2025 का आगाज़ बेहद रंगीन अंदाज़ में हुआ। मंच पर जैसे ही मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे, माहौल अचानक तब और अलग हो गया जब उन्होंने मशहूर गीत “मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिस्तानी” गुनगुनाया। रूस, ताइवान और ओमान से आए उद्योगपतियों के बीच सीएम का यह देसी अंदाज़ खूब पसंद किया गया। सीएम ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “ताइवान की निडरता, ओमान की प्रतिबद्धता और रूस की जो दोस्ती है… वो तो राजकुमार के जमाने से चली आ रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश इस साल उद्योग–वर्ष मना रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के जरिए प्रदेश में करीब 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, जिनमें से 6 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट जमीन पर उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसी को जमीन बांटी नहीं, बल्कि उद्योग लगाने के लिए बुलाया है। बाकी 2 लाख करोड़ के निवेश पर भी तेजी से काम चल रहा है।
रूस-MP होंगे ‘ट्विन सिटी’
उन्होंने यह भी बताया कि 22 नवंबर को हैदराबाद में बड़े निवेशकों से मिलकर रोड शो किया जाएगा और 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले उद्योगों का सामूहिक भूमिपूजन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करने की तैयारी है। सीएम ने कहा कि रूस के सांस्कृतिक शहर स्मोलेन्स्क और भोपाल को ‘ट्विन सिटी’ बनाने की दिशा में काम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विदेशी उद्यमियों से कहा कि आप यहां MP की क्षमता, कल्चर और आईडिया देख रहे हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की यात्रा में आपका स्वागत है।
अंतरराष्ट्रीय सहभागिता हुई मजबूत
फेडरेशन ऑफ MP चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इस एक्सपो में 200 से ज्यादा MSME यूनिट्स ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। रूस से 10, ओमान से 4 और ताइवान के कई प्रतिनिधि एक्सपो में मौजूद रहे। BHEL, BEML, रेलवे, बीना रिफाइनरी, HEG सहित कई बड़े सरकारी और निजी उपक्रम भी प्रदर्शनी का हिस्सा बने। स्मोलेन्स्क चैम्बर के अध्यक्ष अर्किपेंकोव व्लादिमीर ने रशियन भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि भारत और रूस औद्योगिक, ऑटोमोबाइल, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग को नए स्तर पर ले जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह एक्सपो दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करेगा।
“प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को प्रोत्साहित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज GIA एग्जीबिशन सेंटर, भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ कर विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों और प्रदेश व देश के उद्यमियों से संवाद किया।
देखें,… pic.twitter.com/vYUpyL5Awb
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 21, 2025
‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ पर जोर
फेडरेशन अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह एक्सपो वैश्विक परिस्थितियों के बीच एक बड़ा मंच देगा। मध्यप्रदेश अब कई बड़े उद्योग समूहों की पहली पसंद बन चुका है। एक्सपो में योगेश ताम्रकार, संजीव अग्रवाल, सीपी मालपानी, आनंद बांगुर समेत अनेक उद्योगपति मौजूद रहे। इस तरह फेड एक्सपो का पहला दिन पूरी तरह उद्योग, निवेश और अंतरराष्ट्रीय दोस्ती के नाम रहा।
