, ,

सागर के पापेट गांव में मस्जिद परिसर की खुदाई से मिली कथित मूर्तियां, हंगामा; पुरातत्व विभाग करेगा जांच

Author Picture
Published On: 21 November 2025

सागर जिले के बंडा विकासखंड के पापेट गांव में शुक्रवार को उस वक्त माहौल गरमा गया, जब मस्जिद परिसर में निर्माण के दौरान खुदाई से कथित तौर पर भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां मिलने की चर्चा फैल गई। देखते ही देखते गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने लगे।

जानकारी के अनुसार, मस्जिद के कमरों के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था। मजदूर जब नींव की खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें पत्थरनुमा आकर दिखाई दिए। मजदूरों ने इसे मूर्ति समझकर ग्रामीणों को जानकारी दी। फिर कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी भी होने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने वहीं चबूतरा बनाकर उन पत्थरों को विराजमान किया और पूजा शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया।

निकला चंदेली पत्थर

इधर, मस्जिद समिति की ओर से पूरी कहानी अलग बताई जा रही है। मस्जिद प्रबंधन से जुड़े सगीर खान ने साफ कहा कि खुदाई में कोई मूर्ति नहीं मिली, बल्कि चंदेली पत्थर निकला है। उनका कहना है कि पास की खखरी (पुरानी पत्थर की संरचना) से कुछ आकृतियां जरूर मिली हैं, जिन्हें कुछ लोगों ने मौके पर रखकर मूर्ति बताना शुरू कर दिया। सगीर ने कहा कि मस्जिद को यह जमीन करीब 200 साल पहले दी गई थी और किसी तरह के विवाद को हवा देना ठीक नहीं है। उन्होंने जांच की मांग भी उठाई।

ऐतिहासिक सामग्री

स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन सक्रिय हुआ। एसडीएम नवीन ठाकुर ने बताया कि पुरातत्व विभाग को मौके पर बुलाया गया है और वह वैज्ञानिक तरीके से जांच करेगा कि यह पत्थर वास्तव में मूर्ति है या किसी अन्य प्रकार की ऐतिहासिक सामग्री। प्रशासन ने मस्जिद परिसर में जारी सभी निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया है और कथित मूर्तियों को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल गांव का माहौल शांत है, लेकिन किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि खुदाई से वास्तव में मूर्ति मिली है या पत्थर को गलतफहमी में मूर्ति माना गया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp