,

तेज रफ्तार चारपहिया ने बारहसिंगा को मारी टक्कर, घायल अवस्था में झाड़ियों में घिसटता मिला

Author Picture
Published On: 23 November 2025

जबलपुर के पाटबाबा पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक वयस्क बारहसिंगा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बारहसिंगा सड़क पार कर ही रहा था कि अचानक तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह दूर जाकर गिरा और मौके पर ही तड़पने लगा। घटना के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से भाग गया।

सुबह वॉकिंग पर निकले वयोवृद्ध नागरिक विजय ने बताया कि जैसे ही वे आगे बढ़े, उन्होंने बारहसिंगा को सड़क किनारे छटपटाते देखा। उसके सिर और पिछले पैर पर गहरी चोटें थीं। दर्द से कराहते हुए वह घिसटता-घिसटता झाड़ियों की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। विजय ने तुरंत आसपास लोगों को बुलाया और वन विभाग को सूचना दी।

जांच जारी

जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल बारहसिंगा का रेस्क्यू किया। बड़ी मुश्किल से उसे पकड़कर वेटरनरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ तौर पर सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

लोगों में नाराजगी

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी दिखी। उनका कहना है कि जीसीएफ रोड पर वन्यजीव अक्सर दिख जाते हैं, क्योंकि आसपास का इलाका हरियाली से घिरा है। इसके बावजूद वाहन चालक तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इस रूट पर वन्यजीवों को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

वन विभाग ने यह भी बताया कि घायल बारहसिंगा की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत में सुधार लाने की कोशिश कर रही है। विभाग ने वाहन चालक का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp