, ,

रीवा: अटल पार्क की निविदा निरस्त, ठेकेदार कंपनी 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट

Author Picture
Published On: 28 November 2025

अटल पार्क के संचालन और रखरखाव को लेकर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रीवा निगम ने पार्क के संचालन के लिए जारी निविदा को पूरी तरह निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही अधिकतम बोली लगाने वाली कंपनी आराध्य श्रीराम प्राइवेट लिमिटेड को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। निगम ने कंपनी की जमा ईएमडी राशि भी जब्त कर ली है।

नगर निगम के अनुसार कंपनी को अनुबंध प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए थे। निगम की ओर से कंपनी प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी को 17 अक्टूबर और 3 नवंबर 2025 को पत्र भेजे गए थे, लेकिन कंपनी न तो कार्यालय पहुंची और न ही अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

सबसे ऊंची बोली

कंपनी ने निविदा में 5.21 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई थी, जिसके आधार पर उसे वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया था। इसके बावजूद नियुक्ति और अनुबंध से जुड़ी औपचारिकताएं कंपनी की ओर से पूरी नहीं की गईं। नगर निगम की विभागीय नोटशीट में बताया गया है कि कंपनी का रवैया पूरी तरह उदासीन रहा। निविदा की शर्तों की कंडिका 23 के तहत कार्रवाई को उचित मानते हुए निगम ने कंपनी की ईएमडी राशि जब्त करने, उसे दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट करने और टेंडर निरस्त करने का आदेश जारी किया।

अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी समय पर अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर देती, तो पार्क के संचालन का काम शुरू हो सकता था, लेकिन बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया।

दोबारा बुलाई जाएगी निविदा

नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा कि जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ठेकेदार ने निर्धारित समय में अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की। ऐसे में निविदा को निरस्त करना अनिवार्य हो गया। आयुक्त ने बताया कि अटल पार्क शहर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल है और इसके रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अब निगम जल्द ही नई निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा, ताकि पार्क के संचालन का काम समय पर और सुचारू रूप से किया जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp