इंदौर के हीरानगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हंगामा हो गया। नगर निगम की टीम जब क्षेत्र में नर्मदा पाइपलाइन डालने का निरीक्षण करने पहुंची, तभी एक व्यक्ति ने अधिकारियों से झगड़ा कर मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर पुलिस तक पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार, घटना सुखलिया के CH-66 मकान के सामने हुई। यहां नर्मदा लाइन डालने का काम चल रहा था। निरीक्षण के लिए निगम के सुपरवाइजर अंकित शर्मा और उपयंत्री पलाश पंडित मौके पर मौजूद थे।
इसी दौरान इलाके के निवासी रमेश शर्मा वहां पहुंचे और काम रुकवाने की कोशिश करने लगे। उपयंत्री पलाश पंडित ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
सुपरवाइजर को लात-घूंसों से पीटा
शिकायत के मुताबिक जब सुपरवाइजर अंकित ने मामला शांत करवाना चाहा, तो रमेश शर्मा ने उन पर हमला कर दिया। बताया गया कि आरोपी ने अंकित को लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद जब उपयंत्री पलाश पंडित और ठेकेदार कंपनी के सुपरवाइजर अनिल चौहान बचाव में आए, तो आरोपी ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की। घटना की सूचना तुरंत हीरानगर पुलिस को दी गई। निगम कर्मचारियों की शिकायत पर आरोपी रमेश शर्मा पर मारपीट, अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सुपरवाइजर अंकित ने बताया कि वह केवल अपने सरकारी काम का निरीक्षण कर रहे थे। ऐसे में इस तरह हमला होना पूरी टीम के लिए चिंता का विषय है। उपयंत्री पलाश पंडित ने बताया कि नर्मदा लाइन बिछाने का काम आदिनाथ इंटरप्राइजेस कंपनी को दिया गया है। निगम की टीम इसी कार्य की प्रगति जांचने पहुंची थी। अधिकारियों के अनुसार, बिना किसी कारण आरोपी ने न सिर्फ काम रोका, बल्कि मौके पर हंगामा कर माहौल बिगाड़ दिया।
भाजपा नेता के रिश्तेदार होने की चर्चा
प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि आरोपी रमेश शर्मा क्षेत्र क्रमांक 3 के पूर्व भाजपा विधायक के रिश्तेदार हैं। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और निगम अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
