इंदौर-उज्जैन रोड पर शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शुक्ला ब्रदर्स की बस, जो भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से चलती है, दो बाइकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। वहीं बस चालक और क्लीनर को भी भीड़ ने पीट दिया। सांवेर पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना करीब शाम साढ़े चार बजे हुई। हादसे के तुरंत बाद बस में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। घायलों में एक महिला और एक युवक को गंभीर हालत में इंदौर के अरविंदो अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी घायलों का सांवेर अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी। इसी दौरान आगे चल रही दो बाइकें उसकी चपेट में आ गईं। एक बाइक पर सवार महिला, पुरुष और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गए। दूसरी बाइक पर बैठे युवक को भी गंभीर चोट आई है। राहगीरों ने घायलों को तुरंत सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर मदद की।
पुलिस ने संभाली स्थिति
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। भीड़ ने बस पर पथराव कर दिया और शीशे तोड़ दिए। उस समय बस के अंदर यात्री भी मौजूद थे, जिन्हें लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित किया। स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही सांवेर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बस को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी भी जुटाई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बस चालक की लापरवाही थी या कोई अन्य कारण दुर्घटना की वजह बना।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि बस की रफ्तार, हादसे के हालात और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने लगातार तेज रफ्तार बसों पर रोक लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण बढ़ाने की मांग की है। हादसे के बाद इलाके में माहौल देर तक तनावपूर्ण बना रहा, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
