, ,

आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कूनो का चीता हादसे में मरा, दूसरा लापता

Author Picture
Published On: 7 December 2025

MP के कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकले दो चीतों में से एक की रविवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) के घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने चीते को कुचल दिया। हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ। सूचना मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में ले लिया।

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन वन विभाग ने किसी को पास नहीं आने दिया। विभाग के अफसरों ने पुलिस तक को दूर रखा और सभी औपचारिकताएं खुद कीं। मृत चीते का शव कूनो भेजा गया है, जहां विशेषज्ञों का पैनल उसका पोस्टमॉर्टम करेगा। सैटेलाइट कॉलर की मदद से चीतों की लोकेशन लगातार मॉनिटर की जा रही थी।

कूनो में हुआ था जन्म

वन विभाग के मुताबिक मरी हुई मादा चीता का नाम KG-3 था। यह कूनो में ही जन्मी थी और गामिनी की संतान बताई जा रही है। दोनों चीतों की लोकेशन पिछले दो दिनों से घाटीगांव क्षेत्र के आसपास आ रही थी। अधिकारियों के अनुसार दूसरे चीते की तलाश की जा रही है और उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। दोनों चीते रविवार भोर में जंगल से निकलकर हाईवे पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे। तभी एक वाहन तेज रफ्तार से आया और एक चीते को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चीता सड़क किनारे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का पता स्थानीय लोगों को तब चला जब उन्होंने हाईवे के किनारे चीते का शव देखा।

शनिवार शाम गाय पर किया था हमला

कूनो से भटके इन दोनों युवा चीतों ने शनिवार शाम सिमरिया इलाके में एक गाय पर हमला किया था, जिसमें गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही वन विभाग की टीमें इस क्षेत्र में तैनात थीं और दोनों चीतों का पीछा कर रही थीं। अधिकारियों को आशंका है कि दूसरा चीता अभी भी आसपास ही है, इसलिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। चीते की मौत ने वन विभाग को सतर्क कर दिया है। टीमें आसपास के जंगलों, हाईवे किनारों और गांवों में लगातार गश्त कर रही हैं। विभाग का कहना है कि कोशिश है कि दूसरा चीता सुरक्षित तरीके से वापस कूनो की सीमा में पहुंच जाए।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp