, , ,

न्यू ईयर की रौनक: ट्रैवल इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल, IndiGo संकट के बीच भी MP से बढ़ा छुट्टियों का क्रेज

Author Picture
Published On: 13 December 2025

IndiGo एयरलाइंस से जुड़े हालिया संकट के बावजूद MP में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। दिसंबर के आखिरी हफ्तों में शुरू होने वाले हॉलिडे सीजन ने ट्रैवल इंडस्ट्री में नई ऊर्जा भर दी है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों से बड़ी संख्या में लोग देश और विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं। इंदौर के ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक इस साल पैकेज बुकिंग में 20 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। महंगे एयरफेयर और पैकेज रेट बढ़ने के बावजूद लोगों के ट्रैवल प्लान प्रभावित नहीं हुए हैं। खास बात यह है कि इंटरनेशनल ट्रैवल में इस बार कुछ नए डेस्टिनेशन तेजी से उभरे हैं।

त्बिलिसी बना नया फेवरेट

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया के अनुसार, बीते साल जहां टर्की और बाकू सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन थे, वहीं इस साल तस्वीर बदली हुई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन देशों के लिए बुकिंग घटी है। इसकी जगह दुबई, श्रीलंका और थाईलैंड की मांग बढ़ी है। इसके साथ ही जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी इस साल सबसे चर्चित इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बनकर सामने आई है।

डोमेस्टिक ट्रैवल में भी ट्रेंड बदला है। इस बार गोवा के बजाय केरल पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। ट्रैवल एजेंट प्रदीप काले के मुताबिक, मुन्नार, एलेप्पी और कन्याकुमारी को मिलाकर एक सप्ताह का पैकेज सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हरियाली, बैकवाटर और समुद्र का संगम यात्रियों को खासा आकर्षित कर रहा है।

होटल सस्ते

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स बताते हैं कि होटल रेट्स में हल्की गिरावट आई है, लेकिन एयर फेयर और सर्विस चार्ज बढ़ने से ट्रैवल पैकेज 5 से 10 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं। इसके बावजूद लोग बेहतर होटल, सुविधाजनक ट्रैवल और अच्छी सर्विस के लिए अतिरिक्त खर्च करने से नहीं हिचक रहे। इस साल सैलानी ठंडे हिल स्टेशनों के बजाय गर्म और आरामदायक बीच डेस्टिनेशन को तरजीह दे रहे हैं। हिमाचल, उत्तराखंड और अरुणाचल की तुलना में केरल, गोवा, दुबई और बाली ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। बर्फबारी के चलते बेहद ठंडे इलाकों से लोग फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं।

महंगी टिकट

ट्रैवल एजेंसी संचालक टीके जोस के अनुसार, इंटरनेशनल बुकिंग में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दुबई, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड जैसे देश फैमिली और कपल्स की पसंद बने हुए हैं। वहीं, महंगे एयरफेयर के कारण लक्षद्वीप में मध्यप्रदेश से बुकिंग बेहद कम रही है।

ट्रैवल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रिवेंज टूरिज्म का दौर भले चरम पर न हो, लेकिन टूरिज्म इंडस्ट्री ने अपनी स्थिरता बनाए रखी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग पहले से प्लानिंग कर रहे हैं और महंगी टिकट के बावजूद घूमने का उत्साह कम नहीं हुआ है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp