भारत में जब सर्दियों की ठंडी हवा चलती है और शहरों की भागदौड़ से मन थक जाता है, तब पहाड़ों की याद अपने आप आने लगती है। बर्फ से ढकी चोटियां, धुंध में लिपटी वादियां, गर्म चाय की चुस्की और शांत माहौल यही सब मिलकर सर्दियों की छुट्टियों को खास बना देते हैं। भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जो सर्दियों के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
अगर आप भी इस विंटर सीज़न में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। यहां हम आपको भारत के कुछ बेहतरीन विंटर हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां आप ठंड का मज़ा भी ले सकते हैं और सुकून भी पा सकते हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली सर्दियों में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। दिसंबर से फरवरी के बीच यहां बर्फबारी देखने को मिलती है, जिससे पूरा इलाका किसी पोस्टकार्ड जैसा लगने लगता है। सोलंग वैली में स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मज़ा लिया जा सकता है, वहीं पुराने मनाली की गलियों में घूमना भी एक अलग अनुभव है। ह जगह कपल्स, फैमिली और एडवेंचर लवर्स तीनों के लिए परफेक्ट है।
शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला को सर्दियों में “क्वीन ऑफ हिल स्टेशन” कहना बिल्कुल सही लगता है। यहां की मॉल रोड, रिज मैदान और चर्च सर्दियों में बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप पहली बार बर्फ देखने जा रहे हैं, तो शिमला एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां की ठंडी शामों में गरमा-गरम कॉफी या मैगी का स्वाद अलग ही मज़ा देता है।
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
अगर आपको बर्फ और एडवेंचर दोनों पसंद हैं, तो गुलमर्ग आपके लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां सर्दियों में भारी बर्फबारी होती है और यह जगह स्कीइंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है। गुलमर्ग गोंडोला दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है, जिससे घाटी का नज़ारा बेहद शानदार दिखता है।
औली, उत्तराखंड
औली एक शांत और कम भीड़ वाला हिल स्टेशन है, जो सर्दियों में बेहद खूबसूरत नजर आता है। यहां से नंदा देवी और अन्य हिमालयी चोटियों का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है। औली को भारत की स्कीइंग कैपिटल भी कहा जाता है। जो लोग शांति और प्रकृति के करीब समय बिताना चाहते हैं, उनके लिए औली एक बेहतरीन जगह है।
नैनीताल, उत्तराखंड
नैनीताल सर्दियों में भीड़ से थोड़ा शांत हो जाता है, जिससे यहां घूमना और भी सुकून भरा हो जाता है। नैनी झील के किनारे टहलना, ठंडी हवा में बोटिंग करना और स्नो व्यू पॉइंट से पहाड़ों को निहारना सब कुछ बेहद खास लगता है। यह जगह फैमिली ट्रिप के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
मुन्नार, केरल
अगर आप बर्फ नहीं बल्कि ठंडी हरियाली पसंद करते हैं, तो मुन्नार एक शानदार विंटर डेस्टिनेशन है। सर्दियों में यहां का मौसम ठंडा और सुहावना रहता है। चाय के बागान, हल्की धुंध और शांत माहौल मन को सुकून देता है। मुन्नार खासकर नेचर लवर्स और कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है।
