ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 493.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और बहुत जल्द 500 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपये पार कर चुका है। इस बीच कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचे, जहां बिग बी ने फिल्म को लेकर अपनी बेटी श्वेता बच्चन का रिएक्शन शेयर किया।
Kantara Chapter 1 ने बनाया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
कंतारा चैप्टर 1 की रिलीज़ को कुछ हफ्ते हो चुके हैं लेकिन फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। दर्शक सिनेमाघरों में इसे बार-बार देखने पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले वीकेंड में फिल्म आसानी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और आखिरी सीन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है।
इस सफलता का सबसे बड़ा सबूत है अमिताभ बच्चन का रिएक्शन। शो में ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्हें बिग बी से मिलना बहुत बड़ा सम्मान है। वहीं अमिताभ ने खुलासा किया कि भले ही वह फिल्म खुद नहीं देख पाए हैं, लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन फिल्म देखकर बेहद प्रभावित हुईं। बिग बी ने कहा, “श्वेता ने फिल्म देखने के बाद कहा कि वो कई रातों तक सो नहीं पाई। वह आपके अभिनय से हिल गई थी, खासकर आखिरी सीन से।”
KBC 17 के सेट पर भावुक हुए ऋषभ शेट्टी
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के जूनियर्स वीक स्पेशल एपिसोड में ऋषभ शेट्टी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे थे। यहां दोनों के बीच फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर काफी बातचीत हुई। ऋषभ ने अपने शुरुआती संघर्षों, करियर के उतार-चढ़ाव और अपनी पत्नी प्रगति से मुलाकात की कहानी साझा की। बातचीत के दौरान माहौल भावुक हो गया।
ऋषभ ने मुस्कुराते हुए अमिताभ से कहा “मैंने सुना है कि आप कलाकारों को उनके परफॉर्मेंस के बाद चिट्ठी लिखते हैं। अगर कभी मुझे भी एक पत्र मिले तो ये मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।” इस पर बिग बी ने उन्हें बधाई दी और बताया कि वह खुद भी उनके काम को देखने के लिए उत्सुक हैं।
Kantara के सीक्वल ने तोड़े ग्लोबल रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में चर्चा में है। यह फिल्म मूल ‘कंतारा’ (2022) का प्रीक्वल है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म का स्केल, म्यूजिक और परफॉर्मेंस इंटरनेशनल लेवल का है। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के जंगलों में की गई थी, जिससे इसमें एक रियल और लोकल फील आया।
फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि यह भारतीय लोककथाओं पर आधारित अब तक की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक है। ऋषभ शेट्टी ने न केवल निर्देशन बल्कि अभिनय से भी दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म के आखिरी 20 मिनट को सोशल मीडिया पर लोग “इंडियन सिनेमा का मास्टरपीस मोमेंट” कह रहे हैं। इसी सीन ने श्वेता बच्चन को भी गहराई से प्रभावित किया।
