“80 साल में सीखा चुप रहना” अमिताभ बच्चन के रात 2:28 बजे किए ट्वीट पर छिड़ी बहस

Author Picture
Published On: 12 October 2025

दरअसल, बिग बी अकसर रात में कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं, जो लोगों को समझ नहीं आता और चर्चा का विषय बन जाता है। 8 अक्टूबर को उन्होंने एक और ट्वीट किया था, “ऊपर देखा, इधर उधर देखा – पूरा ब्रह्मांड हिल गया।” इस पर भी लोगों ने जमकर मज़ाक किया था और कहा था, “चार पेग के बाद ऐसा ही होता है।”

बाबूजी की पंक्तियों से भरा जन्मदिन

11 अक्टूबर को दोपहर में अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियाँ शेयर कीं “दिन जल्दी-जल्दी ढलता है। मैं सीख रहा हूं सीखा ज्ञान भुलाना।” इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं और उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की। बिग बी अक्सर अपने पिता की कविताओं और विचारों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है।

फिल्मों और टीवी में व्यस्त हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ को होस्ट कर रहे हैं। जन्मदिन स्पेशल एपिसोड में फरहान अख्तर और जावेद अख्तर गेस्ट के रूप में पहुंचे थे और सेट पर ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ।फिल्मों की बात करें तो बिग बी ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नज़र आने वाले हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका जोश और लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं।

एक ट्वीट और छा गए बिग बी

अमिताभ बच्चन के लिए बस एक लाइन काफी होती है सोशल मीडिया पर उन्हें चर्चा का केंद्र बना देने के लिए। इस बार भी उनका रात का ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। कुछ इसे जीवन का अनुभव कह रहे हैं, तो कुछ इसे व्यंग्य की नज़र से देख रहे हैं। लेकिन सच यही है कि बिग बी के शब्दों में अब भी वो जादू है, जो करोड़ों दिलों को छू जाता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp