जब अमिताभ बच्चन से प्रोड्यूसर ने कहा तुम कैस हीरो बनोगे, बिग बी हो गए थे हैरान

Author Picture
Published On: 12 October 2025

फिल्मी दुनिया के किस्से अक्सर लोगों को आकर्षित करने का काम करते हैं। वही जब यह किस अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के हो तो लोग अपने आप ही इंटरेस्ट दिखाने लगते हैं। आज हम भी आपके लिए बिग बी का एक ऐसा ही किस्सा लेकर आए हैं। सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि अमिताभ का फिल्मी दुनिया में आना और नाम कमाना बिल्कुल भी आसान नहीं था।

खुद को अमिताभ बच्चन से शादी का महानायक बनने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। कई बार रिजेक्शन का दर्द जिला लेकिन हार नहीं मानी और कोशिश करते चले गए। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उनसे ऐसी बात कह दी थी जिससे वह हैरान हो गए थे।

कब किया डेब्यू

अमिताभ बच्चन ने 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था। हालांकि ने असली कामयाबी फिल्म आनंद के बाद नसीब हुई। जंजीर ऐसी फिल्म थी जिसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। हालांकि, अभिनय में आने से पहले एक शख्स की बातें अमिताभ को बुरी तरह से गई थी।

राजेश से हुई थी तुलना

अमिताभ बच्चन जब एक टीवी प्रोड्यूसर से मिले थे तब उन्हें यह सुनने को मिला था कि वो न शशि कपूर जैसे दिखते हैं और ना ही राजेश खन्ना जैसे ऐसे में वह हीरो कैसे बनेंगे। यह प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि उनके मुंह बोली बहन थी जिनके घर अमिताभ रहने के लिए आए थे।

अमिताभ मुंबई में सबसे पहले जिस घर पर रुकने आए थे वह टीवी प्रोड्यूसर नीरज शाह की मां का घर था। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें फोन कर बताया था कि उनका बेटा अभिनेता बनना चाहता है ऐसे में वह कुछ समय के लिए वहां रह ले।

अंजान थी टीवी प्रोड्यूसर

नीरजा शाह ने बताया था कि जब अमिताभ उनके घर रहने आए थे तब और उनकी बहन अपनी मां के रूप में शिफ्ट हो गए थे। उस समय बिग बी उनके कमरे में रहा करते थे। नीरजा उनकी बहन को जानकारी नहीं थी कि वह एक्टर बनने आए हैं क्योंकि वह दोनों स्कूल में थी और उन्हें फिल्में देखने की परमिशन नहीं थी।

हैरान हो गए थे अमिताभ

जब नीरजा और बहन ने अमिताभ से पूछा कि वह यहां क्या करने आए हैं तब बिग बी ने बताया कि वह अभिनेता बनने आए हैं। इस पर नीरजा ने उन्हें कहा था कि आप ना तो शशि कपूर जैसे हैं ना ही राजेश खन्ना जैसे फिर आप कैसे हीरो बनोगे भैया। बिग बी डेढ़ साल तक कुछ घर में रहे और फिर कहीं और शिफ्ट हो गए। उसके बाद वो अपना बहन नीरजा से मिले भी और उन्हें उनकी बोली हुई बात याद दिखाई।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp