भोपाल में गांधी जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर खास छूट देने का निर्णय लिया है। कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग के घटक म.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत सूती, पोली, ऊनी और सिल्क कोसा खादी के साथ-साथ विन्ध्यावैली उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी।
इस निर्णय से खादी और विन्ध्यावैली उत्पादों पर पहले से लागू 20 प्रतिशत छूट के साथ मिलाकर कुल 30 प्रतिशत तक का लाभ आम जनता को मिलेगा। इसका उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा देना और लोगों को स्थानीय कुटीर उद्योग से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
प्रदर्शन और बिक्री आयोजन
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा हाट बाजार, भोपाल में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद आए हैं। जनता इस दौरान उत्पादों को सीधे देख, छू और खरीद सकती है।
मिलेगा लाभ
भोपाल के प्रमुख एम्पोरियम जवाहर चौक, चित्तौड़ कॉम्पलेक्स, महाराणा प्रताप नगर (जोन-1) और रविशंकर नगर मार्केट में भी इस विशेष छूट का लाभ उपलब्ध है। आम लोगों से अपील की गई है कि वे इस मौके का अधिकतम फायदा उठाएं।
इस पहल का मकसद न केवल लोगों को खादी और विन्ध्यावैली उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है, बल्कि स्थानीय कुटीर उद्योग और ग्रामोद्योग से जुड़े कारीगरों के काम और रोजगार को भी बढ़ावा देना है। मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने जनता से आग्रह किया है कि वे इस गांधी जयंती के मौके पर खादी और विन्ध्यावैली उत्पादों पर मिलने वाली छूट का लाभ अवश्य उठाएं और स्थानीय कुटीर उद्योग का समर्थन करें।