,

MP चुनाव से ठीक पहले 122 IAS अफसरों को मसूरी ट्रेनिंग का आदेश, 39 कलेक्टरों का जाना मुश्किल

Author Picture
Published On: 17 November 2025

MP में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग जिस तरह सख्त है, उसी बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी (LBSNAA) ने प्रदेश के 122 आईएएस अफसरों को जनवरी में मसूरी बुला लिया है। इसमें 39 कलेक्टर और एक संभागायुक्त भी शामिल हैं। ट्रेनिंग 5 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी और इसके लिए मुख्य सचिव को बाकायदा पत्र भेजकर सभी अफसरों का समय पर रजिस्ट्रेशन और रिलीव कराने को कहा गया है।

लेकिन असल कहानी कुछ और है। इन 39 कलेक्टरों का मसूरी जाना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों के हिसाब से सरकार चुनावी कामकाज से जुड़े किसी भी बड़े पदस्थ अफसर को बाहर जाने नहीं दे सकती। ऐसे में माना जा रहा है कि इन कलेक्टरों को ट्रेनिंग की इजाज़त नहीं मिलेगी।

कौन-कौन बुलाए गए ट्रेनिंग में

इस लिस्ट में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा जैसे बड़े जिलों के कलेक्टरों के नाम हैं। इनके अलावा मंत्रालय और विभिन्न विभागों में सचिव व उप सचिव स्तर के अफसर भी शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर टॉप लेवल के 122 अफसर इस ट्रेनिंग में शामिल होने वाले थे। यह 24वां मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम है। 2010 बैच के अधिकारियों को केस-बाय-केस आधार पर बुलाया गया है। 2016 बैच के लिए यह तीसरा और आखिरी मौका है। 2017 बैच के लिए दूसरा और 2018 बैच के लिए पहला मौका है।

12 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन का टाइम

अकादमी ने स्पष्ट कहा है कि सभी सिलेक्टेड अफसर 12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें। 19 दिसंबर तक नामांकन की स्वीकृति भेजनी होगी। और 4 जनवरी को सभी अफसरों को मसूरी पहुंचने के निर्देश हैं। शर्त यह भी है कि जो अधिकारी 31 दिसंबर 2029 से पहले रिटायर होने वाले हैं, उन्हें नहीं बुलाया गया है। इसमें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, खरगोन की भव्या मित्तल, धार के प्रियंक मिश्रा, उज्जैन के रौशन सिंह, बड़वानी की जयति सिंह, झाबुआ की नेहा मीना, आलीराजपुर की नीतू माथुर, रीवा की प्रतिभा पाल, सीधी के स्वरोचिष सोमवंशी समेत कई जिलों के कलेक्टर शामिल हैं।

मसूरी भेजना संभव नहीं

नर्मदापुरम की सोनिया मीना, हरदा के सिद्धार्थ जैन, बैतूल के नरेंद्र सूर्यवंशी, छिंदवाड़ा के हरेंद्र नारायण जैसे नाम भी लिस्ट में हैं। साथ ही उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह को भी बुलावा भेजा गया है। सरकार के सामने चुनौती यह है कि चुनाव आयोग की नजर इस समय हर जिले पर टिकी हुई है। ऐसे में कलेक्टरों को एक महीने के लिए मसूरी भेजना संभव नहीं लगता। इसलिए माना जा रहा है कि ज्यादातर कलेक्टरों को इस बार ट्रेनिंग अटेंड करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

देखें लिस्ट

बैच अधिकारी
2011 वीएस चौधरी कोलसानी
रुचिका चौहान
हरजिंदर सिंह
बी विजय दत्ता
अनुग्रह पी
चंद्रमौलि शुक्ला
2012 नीरज कुमार सिंह
पंकज जैन
अजय कटेसरिया
निधि निवेदिता
स्वरोचिष सोमवंशी
प्रवीण सिंह अधयक
अनुराग वर्मा
प्रतिभा पाल
फटिंग राहुल हरिदास
राजीव रंजन मीना
बक्की कार्तिकेयन
अवधेश शर्मा
कुमार पुरुषोत्तम
सुभाष कुमार द्विवेदी
धरणेंद्र कुमार जैन
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी
राजेश बाथम
संतोष कुमार वर्मा
अरुण कुमार परमार
2013 गिरीश कुमार मिश्रा
शिवम वर्मा
सोनिया मीना
हर्ष दीक्षित
रजनी सिंह
प्रियंक मिश्रा
मयंक अग्रवाल
अनूप कुमार सिंह
सतीश कुमार एस
नीरज कुमार वशिष्ठ
अमर बहादुर सिंह
संदीप जीआर
पवन कुमार जैन
2014 रिजु बाफना
आशीष वशिष्ठ
साकेत मालवीय
शीतला पटले
रिषव गुप्ता
लोकेश रामचंद्र जांगिड़
अंकित अष्ठाना
नेहा मीना
अरुण कुमार विश्वकर्मा
भव्या मित्तल
क्षितिज सिंघल
दिलीप कुमार कापसे
बुद्धेश कुमार वैद्य
अभय कुमार बेडेकर
सुधीर कुमार कोचर
नीतू माथुर
जमुना भिडे
2015 अंजू अरुण कुमार
परीक्षित संजयराव झाड़े
सौरभ संजय सोनवड़े
भारसत योगेश तुकाराम
राहुल नामदेव धोटे
अंकिता धाकरे
शेर सिंह मीना
अभिलाष मिश्रा
देवेंद्र कुमार नागेंद्र
गुरु प्रसाद
कुमार सत्यम
संजय कुमार जैन
राखी सहाय
हर्ष सिंह
अदिति गर्ग
हर्षल पंचोली
रितु राज
संस्कृति जैन
मृणाल मीना
पार्थ जायसवाल
हिमांशु चंद्रा
अर्पित वर्मा
बालागुरु के
जे रीभा
रौशन कुमार
मनोज कुमार सरियाम
2016 हरेंद्र नारायण
प्रीति यादव
जयति सिंह
सिद्धार्थ जैन
अंशुल गुप्ता
स्वप्निल वानखेड़े
संजना जैन
जगदीश कुमार गोमे
अनुराग सक्सेना
प्रताप नारायण यादव
संघमित्रा गौतम
कीर्ति खुरासिया
अजीजा सरसार जफर
सपना पंकज सोलंकी
आशीष सांगवान
राजेश कुमार जैन
सुचिस्मिता सक्सेना
दिशा प्रणय नागवंशी
गजेंद्र सिंह नागेश
मलिका निगम नागर
मंजूषा विक्रांत राय
2018 संघ प्रिय
शिशिर गेमावत
अभिषेक चौधरी
तपस्या परिहार
सिद्धार्थ जैन
प्रथम कौशिक
श्याम वीर
अमन वैष्णव
हरसिमरन प्रीत कौर
अंजलि जोसेफ
अक्षय कुमार तेम्रवाल
राम प्रकाश अहिरवार
अर्चना सोलंकी
संदीप केरकेट्‌टा
अभय सिंह ओहरिया
वंदना शर्मा
रेखा राठौर
नवीत कुमार धुर्वे
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp