,

6 हजार पौधे, एक पेड़ मां के नाम! माखनलाल विवि से शुरू हुआ पर्यावरण का महाअभियान

Author Picture
Published On: 9 July 2025

भोपाल | बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) पहुंचे, जहां पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रकृति के लिए कृतज्ञता भारतीय समाज के संस्कारों में रची-बसी है”।

बता दें कि माखनलाल विश्वविद्यालय में “6 हजार पौधों के वृक्षारोपण अभियान” की शुरुआत की गई। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से प्रेरित होकर की गई।

“सिर्फ प्रकृति की सेवा नहीं”

मंत्री परमार ने कहा कि भारतीय परंपरा में वृक्ष, जल और ऊर्जा स्रोतों के प्रति श्रद्धा का भाव रहा है। वृक्षारोपण सिर्फ प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के भाव को निभाने का भी प्रतीक है। परमार ने कहा कि कोविड संकट ने ऑक्सीजन की अहमियत सबको समझाई, लेकिन हमारे पूर्वज इस ज्ञान को सदियों से जानते थे। भारतीय ज्ञान परंपरा में पर्यावरण की सभी चुनौतियों के समाधान निहित हैं।

विश्व को भारत दिखाएगा राह

मंत्री ने कहा कि पर्यावरण की वैश्विक चुनौतियों का हल भारतीय सोच में है। भारत अपनी सांस्कृतिक परंपराओं और कृतज्ञता के भाव से दुनिया को रास्ता दिखाएगा। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को इस पर्यावरणीय पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अभियान समाज के लिए भी प्रेरक सिद्ध होगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा, कुलसचिव अविनाश वाजपेयी समेत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp