,

मऊगंज में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, देवतालाब शिव मंदिर और स्वास्थ्य सुविधाओं पर जताई चिंता

Author Picture
Published On: 8 July 2025

मऊगंज | आम आदमी पार्टी (AAP) की जिला इकाई ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष भोला भारती के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया और उनके त्वरित समाधान की मांग की। ज्ञापन में देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर की अव्यवस्थाओं को सबसे गंभीर मुद्दे के रूप में रेखांकित किया गया। सावन मास में हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर परिसर में शौचालय व स्नान की समुचित व्यवस्था नहीं होने से खासकर महिलाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा, आवारा मवेशियों की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। पार्टी ने आरोप लगाया कि मवेशियों के कारण न केवल किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है।

ज्ञापन में जताई चिंता

देवतालाब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर भी ज्ञापन में चिंता जताई गई। बताया गया कि यहां पदस्थ चिकित्सक अक्सर मऊगंज जिला अस्पताल में ड्यूटी करते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता। वहीं, धार्मिक आयोजनों और मेलों के दौरान भीड़ बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं अपर्याप्त बनी हुई हैं।

पार्टी ने मऊगंज जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सुविधा का अभाव और मरीजों को गंभीर हालत में रीवा रेफर करने की मजबूरी को भी उजागर किया। इससे मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कार्यकर्ता रहे उपस्थित

ज्ञापन में बिजली कटौती और बढ़ते बिलों का मुद्दा भी शामिल रहा। पार्टी ने कहा कि बरसात के मौसम में अनियमित बिजली आपूर्ति लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। साथ ही, अनावश्यक बिल वसूली पर भी नाराजगी जताई गई। जिला अध्यक्ष भोला भारती ने कहा, “हम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं। अगर शासन-प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं किया, तो पार्टी शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होगी।” ज्ञापन सौंपने के दौरान आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp