भोपाल | राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा शहरभर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अलग-अलग इलाकों में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया। इस दौरान दो ट्रक सामान जब्त किया गया। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग करते हुए हथाईखेड़ा में एक तीन मंजिला भवन तोड़ा गया और 10 नंबर मार्केट पार्किंग क्षेत्र से अवैध शेड हटाए गए।
लगातार चल रही कार्रवाई
नगर निगम ने बताया कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर गुरुवार को निगम की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में उतरीं और कार्रवाई की। निगम का कहना है कि शिकायतें सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
किन-किन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
निगम के दस्ते ने मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, औरा मॉल, 10 नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट, कटारा हिल्स, स्प्रिंग वैली, कोलार रोड, निर्मला देवी गेट, दानिश चौराहा, डीमार्ट चौराहा, ललिता नगर, बीमा कुंज, मंदाकिनी चौराहा, चूना भट्टी, सर्वधर्म कॉलोनी, नेहरू नगर, भारतमाता चौराहा, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, लिंक रोड नं. 1, 2 और 3, नानके पेट्रोल पंप, न्यू मार्केट, रंगमहल, बैरागढ़, हमीदिया अस्पताल, शाहजहांनाबाद, पुतलीघर, अशोका गार्डन, पुष्पा नगर, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्र. 01, करोद चौराहा और भोपाल मेमोरियल अस्पताल जैसे इलाकों में कार्रवाई की।
यहां से निगम ने ठेले, गुमठी, सांची पार्लर, आइसक्रीम गाड़ियां, मछली और सब्जी की दुकानें, फोल्डिंग टेबल, टपरे और अवैध रूप से लगाए गए जाली व शेड हटाए। इस दौरान लगभग दो ट्रक सामान जब्त किया गया।
10 नंबर में बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान हथाईखेड़ा क्षेत्र में जिला प्रशासन की मदद से एक तीन मंजिला अवैध भवन गिराया गया। वहीं पुलिस प्रशासन के सहयोग से 10 नंबर मार्केट पार्किंग क्षेत्र में दुकानों के सामने बनाए गए अवैध शेड और ठेले हटाए गए।
लोगों को दी चेतावनी
नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के बाद स्थानीय लोगों और दुकानदारों को समझाइश भी दी। निगम अधिकारियों ने साफ कहा कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्यों की जा रही है कार्रवाई
भोपाल शहर में अक्सर फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम की समस्या भी इसी कारण बढ़ती है। नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाकर न केवल आम लोगों को राहत दी जाएगी, बल्कि यातायात भी सुगम होगा।
नागरिकों से अपील
निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें। दुकानदार अपने सामान को तय सीमा में रखें ताकि राहगीरों को परेशानी न हो। निगम का कहना है कि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाना सभी की जिम्मेदारी है।
