, ,

स्पेन-दुबई दौरे के बाद CM ने कैबिनेट में रखे निवेश के पत्ते, गांधी सागर पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी; उज्जैन मेले में छूट

Author Picture
Published On: 22 July 2025

भोपाल | मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की शुरुआत में मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने हाल ही में दुबई और स्पेन से लौटे मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने 13 से 19 जुलाई के बीच की गई अपनी निवेश यात्रा का ब्यौरा भी मंत्रियों के समक्ष रखा। CM यादव ने बताया कि उनकी विदेश यात्रा के दौरान 11,119 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे प्रदेश में लगभग 14,500 रोजगार सृजित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि स्पेन और खाड़ी देशों में निवेशकों के बीच यह संदेश गया कि MP एक भरोसेमंद और निवेश के अनुकूल राज्य है।

डॉ. यादव ने यह भी बताया कि स्पेन में कृषि, उद्यानिकी और फल उत्पादन के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रभावशाली उपयोग देखा गया। अब इन तकनीकों को मध्यप्रदेश में लाने की योजना है। इसके लिए कृषकों का एक अध्ययन दल स्पेन भेजा जाएगा।

इन नीतियों पर चर्चा

  • नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के बाद जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने विदेश में डेटा सेंटर के कार्यप्रणालियों का अवलोकन किया। इसी के आधार पर मध्यप्रदेश में भी एक सुरक्षित और डेटा-सक्षम इकोसिस्टम तैयार करने की योजना पर विचार हुआ है।
  • बैठक में गांधी सागर जल विद्युत परियोजना को अपग्रेड करने का फैसला भी लिया गया। 40 वर्ष पुराने इस पावर स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए ₹464 करोड़ खर्च होंगे। इसमें से 30% राशि राज्य सरकार वहन करेगी और बाकी राशि लोन के माध्यम से जुटाई जाएगी।
  • गांधी सागर जल विद्युत गृह ₹464 करोड़ के निवेश में 30% के साथ 115 मेगावाट क्षमता वृद्धि होगी।
  • कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उज्जैन में होने वाले व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर को स्टॉल किराए में 50% की छूट दी जाएगी। यह सुविधा पहले से ग्वालियर में लागू है।
  • एक सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि बिजली दरों से परेशान उपभोक्ताओं के लिए सोलर एनर्जी बेहतर विकल्प है। उन्होंने “पीएम सोलर सूर्यघर योजना” का जिक्र करते हुए बताया कि लोग इससे अपनी बिजली जरूरतें पूरी कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी कर सकते हैं।

अन्य प्रमुख बिंदु

  • पचमढ़ी को “बायोस्फीयर रिजर्व” के रूप में पहचान देने की प्रक्रिया तेज की जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
  • खाद वितरण को लेकर सीएम ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें। नकली खाद पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
  • महाकाल की सवारी इस बार “लोकनृत्य” थीम पर आधारित रही, जिसमें गुजरात के आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण रही। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन की सराहना की गई।
  • बैठक में यह भी बताया गया कि नगर निगम परिषद की 24 जुलाई की बैठक में अशोका गार्डन को “राम बाग” और विवेकानंद पार्क के चौराहे को “विवेकानंद चौक” नाम देने के प्रस्ताव लाए जाएंगे।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp