भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार की “पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा” एक बार फिर एक नागरिक की जान बचाने में वरदान साबित हुई। सिंगरौली जिले के गंभीर रूप से बीमार संदीप सिंह को त्वरित चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए सरकार ने एयर एम्बुलेंस के जरिये भोपाल एम्स में भर्ती करवाया, जहां उन्हें समय पर इलाज मिल सका।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटनाक्रम पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह सेवा दूरस्थ और पिछड़े इलाकों तक भी जीवनदायिनी मदद पहुंचा रही है। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से अपील की कि वे ऐसे गंभीर मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त नागरिकों को समय पर यह सुविधा दिलवाने के लिए हमेशा सतर्क और संवेदनशील रहें।
गरीबों के लिए राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा खास तौर पर उन नागरिकों के लिए है जो दूर-दराज के गांवों में रहते हैं और जिनके लिए बड़ी मेडिकल सुविधाओं तक पहुंचना समय और साधन दोनों की भारी चुनौती होती है। एयर एम्बुलेंस सेवा ऐसे समय में गरीब और जरूरतमंदों को संबल देती है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 17 जिलों के मरीजों को यह सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है।
कैसे मिलेगी सुविधा
इस सेवा का लाभ मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलता है। राज्य के भीतर और बाहर आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों तक इन मरीजों को निःशुल्क वायु परिवहन सुविधा दी जाती है। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें भी राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सेवा दी जाती है। राज्य से बाहर इलाज की आवश्यकता होने पर निर्धारित शुल्क पर यह सुविधा दी जाती है।
‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ एक बार फिर लाभकारी सिद्ध हुई है…
सिंगरौली जिले के श्री संदीप सिंह जी, जो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा द्वारा AIIMS भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां समय पर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित हुआ और उनकी जान बचाई… pic.twitter.com/AX7wyKYpUZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2025
सेवा प्राप्त करने के लिए मरीजों को अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी या मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता से अनुशंसा करानी होती है। इसके बाद जिला कलेक्टर राज्य के भीतर की निःशुल्क उड़ान की अनुमति देते हैं, जबकि राज्य से बाहर या सशुल्क मामलों में भोपाल के संचालनालय से स्वीकृति ली जाती है।
सीएम ने दी बधाई
डॉ. यादव ने सिंगरौली के संदीप सिंह को समय रहते इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सेवा सरकार की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
