, ,

MP News: 3 दिन भोपाल में जुटेंगे सभी आईएएस अफसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

Author Picture
Published On: 26 November 2025

MP के आईएएस अफसर इस बार दिसंबर में तीन दिन तक भोपाल में रहकर ऑफिस वर्क से हटकर हल्की-फुल्की मस्ती और मेल-मिलाप का माहौल बनाएंगे। 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होने वाली आईएएस सर्विस मीट 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलों से लेकर संभाग और मंत्रालय में पदस्थ सभी अफसर इस दौरान राजधानी में मौजूद रहेंगे। सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव तक, सभी अधिकारी अपने परिवार के साथ मीट का हिस्सा बनेंगे। आईएएस एसोसिएशन ने कार्यक्रम को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने सर्विस मीट की तारीखों को फाइनल कर दिया है।

उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी आयोजन टीमों का गठन कर दिया है, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खेल प्रतियोगिताओं से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक, हर सेगमेंट का खाका अधिकारियों के बीच बांटा जा चुका है ताकि आयोजन बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।

CM करेंगे सर्विस मीट का उद्घाटन

हर बार की तरह इस बार भी सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रशासन अकादमी में होगा। इसके बाद कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा अरेरा क्लब में शिफ्ट हो जाएगा, जहां कई तरह की स्पोर्ट्स गतिविधियां होंगी। इसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस जैसे खेल शामिल किए गए हैं। प्रतिभागियों के लिए बोट क्लब में बोटिंग रेस भी रखी गई है, जो मीट का मुख्य आकर्षण मानी जा रही है।

शाम को सांस्कृतिक रंग

खेलों के बाद हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें नाटक, फिल्मी गानों की प्रस्तुति और रैम्प वॉक जैसे आकर्षक इवेंट शामिल हैं। कई अधिकारी और उनके परिवार हर साल इन प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसलिए इस बार भी उत्साह काफी ज्यादा माना जा रहा है। एसोसिएशन की सांस्कृतिक टीम ने मंच, लाइटिंग और संपूर्ण व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है। जिन जिलों में अधिकारी फील्ड पोस्टिंग पर हैं, वे भी इस मीट में शामिल होने के लिए तीन दिन के लिए भोपाल आएंगे।

कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम, अपर कलेक्टर और संभागायुक्त जैसे सभी प्रमुख अधिकारी इन दिनों राजधानी में मौजूद रहेंगे। परिवार के साथ समय बिताने और एक दूसरे से जुड़ने के इस मौके को अफसर बेहद खास मानते हैं। तीन दिन चलने वाली यह मीट प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल मजबूत करने के साथ ही रूटीन वर्क से राहत देने वाला आयोजन बनती जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp