भोपाल के ऐशबाग इलाके के कम्मू के बाग में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार देर रात मांस से भरा एक लोडिंग ऑटो पकड़ा। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
हंगामा
घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी की और हंगामा किया। उनका आरोप है कि वाहन में गौ मांस भरा हुआ था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया।
पूछताछ जारी
एसीपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि संदेहास्पद मांस से भरे वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। अमन लाला नामक व्यक्ति पर गोकशी का आरोप सामने आया है। फिलहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
