, ,

जनवरी में भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव, नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

Author Picture
Published On: 2 November 2025

भोपाल के कारोबारी जगत के लिए बड़ी खबर है। भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के चुनाव अब तय समय पर होंगे। नवंबर महीने से चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी, जबकि जनवरी 2026 के मध्य में मतदान कराए जाएंगे। यह फैसला चैंबर की कार्यकारिणी की मासिक बैठक में लिया गया, जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष आकाश गोयल, महामंत्री आदित्य जैन मन्या और कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार बांगड़ समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि जो लोग चैंबर से जुड़ना चाहते हैं या जिन्होंने अब तक अपना गतिविधि शुल्क (एक्टिविटी फीस) नहीं भरा है, वे 20 नवंबर तक यह काम पूरा कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस बार कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक व्यापारी संगठन से जुड़ें ताकि चुनाव में भागीदारी बढ़े।

चुनावी कार्यक्रम का ऐलान

बैठक में यह भी तय हुआ कि 25 नवंबर को चैंबर की ओर से औपचारिक रूप से चुनाव की घोषणा की जाएगी। इस घोषणा में चुनाव की तारीख, चुनाव अधिकारी और परीक्षकों की नियुक्ति, नामांकन पत्र भरने की तारीख, और मतदाता सूची का प्रकाशन जैसी सभी अहम जानकारी शामिल होगी। चर्चा के दौरान कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस समय भोपाल चैंबर की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर है। संगठन के पास एफडीआर और बचत खाते मिलाकर करीब 1 करोड़ 1 लाख 85 हजार रुपये जमा हैं। पिछले कुछ वर्षों में चैंबर ने अपनी वित्तीय स्थिति को स्थिर और पारदर्शी बनाए रखा है।

अक्टूबर में इस्तीफे से मचा था हंगामा

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में चैंबर काफी सुर्खियों में रहा था। 3 अक्टूबर की रात तत्कालीन अध्यक्ष पाली ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया था।
पाली ने अपने पत्र में लिखा था कि वे 3 साल 9 महीने से पद पर हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई। लेकिन उन्हें कार्यकारिणी सदस्यों से सहयोग नहीं मिला। उनका आरोप था कि कई पदाधिकारी ऑफिस नहीं आते और संगठनात्मक कामों में रुचि नहीं लेते। इस्तीफे के बाद चैंबर में कई बैठकों का दौर चला और अंततः उपाध्यक्ष आकाश गोयल को कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया।

अब निगाहें चुनाव पर

पाली के इस्तीफे से जो अस्थिरता आई थी, अब उसे दूर करने की कोशिश हो रही है। चैंबर के व्यापारी और सदस्य जनवरी में होने वाले चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि इस बार संगठन की कमान किसके हाथ में जाएगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp