, ,

भानपुर केकड़िया पहंचे भोपाल कलेक्टर, “एक बगिया मां के नाम” योजना में लगाया आम का पौधा

Author Picture
Published On: 30 October 2025

भोपाल जिले के कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को ग्राम भानपुर केकड़िया पहुंचकर “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही सरकारी योजना से वंचित न रहे। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे शिविर नियमित रूप से लगाए जाएं, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए गांव में ही मिल सके। शिविर में 17 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को 25 तरह की योजनाओं की जानकारी दी। इनमें आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि और महिला कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। कलेक्टर ने खुद कई स्टॉलों पर जाकर यह देखा कि ग्रामीणों की समस्याओं को कैसे सुना और निपटाया जा रहा है।

शिविर के बाद कलेक्टर सिंह ने “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत आम का पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने साईं बाबा समूह की हितग्राही मंजू बाई पति सूरज सिंह के खेत में पौधरोपण किया।

100 आम के पौधे

मंजू बाई को योजना के तहत ₹2.79 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से वह 100 आम के पौधे लगाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि यह योजना न सिर्फ पर्यावरण को सहेजने का काम करेगी, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाएगी। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए भोपाल जिले से केवल एक गांव भानपुर केकड़िया को चुना गया है। इस गांव की कुल आबादी 2120 है, जिसमें से 1119 लोग जनजातीय समुदाय से हैं। चयन का आधार यह था कि गांव की आबादी 500 से ज्यादा हो और 50% से अधिक जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की हो।

कलेक्टर का संदेश

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सरकार की हर योजना का असली फायदा तभी है जब वो उस व्यक्ति तक पहुंचे जिसके लिए बनाई गई है। हम कोशिश करेंगे कि कोई भी योग्य परिवार वंचित न रहे।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp