भोपाल नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शनिवार को शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और सफाई कर्मियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि केवल त्योहारों के मौके ही नहीं, बल्कि सामान्य दिनों में भी शहर की सफाई सुचारू रूप से बनी रहे। निगम आयुक्त ने कहा कि सड़कों, मार्गों, गलियों में जमा होने वाला कचरा तुरंत उठवाकर निष्पादन स्थल पहुंचाना अनिवार्य है। इसके अलावा, सफाई मित्रों, दरोगाओं और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर काम की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
कहाँ-कहाँ हुआ निरीक्षण
संस्कृति जैन ने सुबह 7 बजे से विशेष सफाई व्यवस्था का जायजा लेना शुरू किया। उन्होंने न्यू मार्केट, रोशनपुरा, पालीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, फतेहगढ़, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट, मॉडल ग्राउंड, शाहजहांनाबाद, इस्लामी गेट, पुतलीघर बस स्टैंड, न्यू कबाड़खाना, धर्मकांटा, नादरा बस स्टैंड, घोड़ा नक्कास, जुमेराती, आजाद मार्केट, इतवारा, बुधवारा चार बत्ती, इब्राहिमपुरा, मोती मस्जिद, जीएडी चौराहा, कलेक्टर कार्यालय, लालघाटी, बैरागढ़, एयरपोर्ट रोड, संत आशाराम चौराहा, भोपाल टॉकीज, लक्ष्मी टॉकीज, जनकपुरी, पीरगेट, भवानी चौक, रेतघाट, लाड़ली लक्ष्मी पथ, डिपो चौराहा, माता मंदिर और सेकेंड स्टॉप जैसे प्रमुख इलाकों में सफाई की स्थिति देखी।
कर्मचारियों की उपस्थिति पर भी सख्ती
संस्कृति जैन ने सफाई कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति एप्प में दर्ज करें और नियमित तौर पर जिम्मेदारी निभाएं।
निर्देशों की खास बातें
- सभी इलाकों में कचरा तुरंत उठवाना और निष्पादन स्थल पहुंचाना।
- सफाई मित्रों, दरोगाओं और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर काम की निगरानी।
- त्योहारों के दौरान विशेष सफाई व्यवस्था बनाए रखना।
- कर्मचारियों की उपस्थिति और समय पालन एप्प के माध्यम से सुनिश्चित करना।
अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान और हर्षित तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी निरीक्षण में मौजूद थे। निगम आयुक्त संस्कृति जैन की यह पहल शहरवासियों के लिए साफ-सुथरी और व्यवस्थित भोपाल सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।
