भोपाल | राजधानी में सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम का अभियान भी तेज़ी से जारी रहा। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च करते हुए सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा जमाए दुकानदारों व अस्थायी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान ठेले, गुमठी, लोडिंग ऑटो, नींबू पानी की गाड़ियां, चारपहिया वाहन और निर्माण सामग्री तक हटाई गई। कई जगह से चादरें, टेबल, लोहे के स्टैंड और बांस जैसे सामान भी ज़ब्त किए गए।
अभियान नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर चलाया गया। निगम को सीएम हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि फुटपाथों और सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। इन शिकायतों के आधार पर, साथ ही नियमित कार्यवाही के तहत, निगम की कई टीमों ने एक साथ शहर के विभिन्न जोनों में दबिश दी।
इन क्षेत्रों में की गई कार्रवाई
कार्रवाई नर्मदापुरम, रतनपुर, नरेला जोड़, कोलार गिरधर परिसर, मिसरोद, 12 नंबर स्टॉप, भरत नगर, एमपी नगर ज़ोन-1 और 2, लिंक रोड 1, 2 और 3, न्यू मार्केट नो-व्हीकल ज़ोन, जवाहर चौक, भारतमाता चौराहा, बोट क्लब, अयोध्या बायपास, अहिंसा विहार कॉलोनी, अयोध्या नगर, अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड, परिहार चौराहा, सुभाष नगर, रायसेन रोड बिजली कॉलोनी, बैरागढ़ बस स्टैंड, बैरागढ़ रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप कॉम्प्लेक्स, कोहेफिज़ा, शाहजहांनाबाद और राम नगर जैसे क्षेत्रों में की गई।
अन्य सामान जब्त
कई जगह पर फल, सब्जी, मोजे, कपड़े और नाश्ते की दुकानें सड़क पर फैली हुई थीं, जिन्हें तुरंत हटवाया गया। वहीं, कुछ स्थानों पर नाली के ऊपर रखी फर्शियां, पन्नी और टिन के अस्थायी शेड, अवैध चबूतरे और भवन निर्माण सामग्री भी कब्जे से हटाई गई। निगम ने इस कार्रवाई में पांच टूटी चादरें, एक टेबल, एक लोहे का स्टैंड, लूज़ बांस और अन्य सामान जब्त किया।
की अपील
निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा कब्जा किया गया तो अगली बार और सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों से अपील की गई है कि वे अपने व्यापार के लिए सिर्फ तय स्थानों का ही उपयोग करें, ताकि आम जनता के आने-जाने में परेशानी न हो।
