,

भोपाल में कल लगेगा रोजगार मेला, 31 कंपनियां देंगी अवसर; 27 नवंबर को होगा बड़ा आयोजन

Author Picture
Published On: 26 November 2025

राजधानी भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका तैयार है। जिला रोजगार कार्यालय और अनुदिप फाउंडेशन की ओर से 27 नवंबर को सुबह 11 बजे से बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला ट्रूबा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, करोंद रोड, गांधी नगर बायपास में होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेला प्रदेश के सभी युवाओं के लिए खुला है। कोई भी इच्छुक आवेदक या आवेदिका अपने मूल दस्तावेजों और बायोडाटा के साथ पहुंचकर साक्षात्कार दे सकता है। अधिकारी ने कहा कि यह अवसर सिर्फ नौकरी चाहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भी बड़ा मंच है।

अधिकारियों ने युवाओं को सलाह दी है कि वे साक्षात्कार के दौरान कंपनी से नौकरी की भूमिका, शर्तें और वेतन से जुड़ी जानकारी खुद सुनिश्चित करें। सभी कंपनियां अपनी आवश्यकता और नियमों के अनुसार ही चयन करेंगी।

31 नामी कंपनियां होंगी शामिल

रोजगार मेले में कुल 31 मल्टिनेशनल और प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें रोबोनॉट, टेलीपरफॉर्मेंस, कैलिबर, मैक्ररेनी, पेरेन्यिल, आयसर, एनर्जी ग्रीन, क्वेस कॉर्प, एडोको, गोड, अव्यन मैनेजमेंट, पेटीएम, टेनोटास्क, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, यूनिफाई, बिलन्केन्ट, एयू स्मॉल फाइनेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, स्विगी, यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ भोपाल, N.N.I.T., इंडो नौकरी डॉट कॉम (शिक्षक भर्ती हेतु), इनोव, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ग्रो फास्ट ग्रुप, अमूल, SBI क्रेडिट लाइन प्राइवेट लिमिटेड और सत्यम शामिल हैं।

युवाओं में उत्सुकता

मेले की घोषणा के बाद छात्र और बेरोजगार युवा खासे उत्साहित हैं। कई युवाओं का कहना है कि एक ही जगह पर इतने विकल्प मिलना उनके लिए बड़ी सुविधा है। खासकर उन उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है जिनके पास अनुभव कम है और वे पहली नौकरी की तलाश में हैं। जिला प्रशासन के अनुसार आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को पहुंचने की सूचना भेज दी गई है। संस्था ने अनुमान लगाया है कि हजारों युवा मेला स्थल पर पहुंच सकते हैं, इसलिए भीड़ प्रबंधन के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp