भोपाल | MP शासन ने असंगठित श्रमिकों और प्लेटफॉर्म गीग वर्कर्स के लिए विशेष पंजीयन अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 25 अगस्त 2025 से 5 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन अभियान के लिए जिले और ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों तक इस योजना का लाभ पहुँच सके।
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की एक बड़ी संख्या है, जिन्हें संगठित ढांचे और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सीधे तौर पर लाभ नहीं मिल पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह अभियान शुरू किया है। पंजीयन होने पर श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा, जिनमें बीमा, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार संबंधी लाभ शामिल हैं।
ये लोग बन सकते हैं हिस्सा
प्लेटफॉर्म गीग वर्कर्स यानी ओला-उबर ड्राइवर, डिलीवरी बॉय, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े मजदूर और अन्य स्वरोजगार करने वाले श्रमिक भी इस पंजीयन का हिस्सा बन सकते हैं। यह श्रमिक आधुनिक रोजगार व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं, लेकिन अक्सर इन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से बाहर रहना पड़ता है। अब ई-श्रम पंजीयन के जरिये उन्हें भी सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पंजीयन की प्रक्रिया सरल और पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक श्रमिक https://register.eshram.gov.in/#user/self लिंक पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। वहीं, प्लेटफॉर्म गीग वर्कर्स के लिए अलग लिंक https://register.eshram.gov.in/#user/platfrom-worker-registration उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, जो श्रमिक ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर सकते, वे जिले और ब्लॉक स्तर पर लगाए जा रहे शिविरों में जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं।
यहां लें जानकारी
सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, नर्मदा भवन भोपाल से भी श्रमिक पंजीयन संबंधी अधिक जानकारी ले सकते हैं। सरकार का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा असंगठित श्रमिकों और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को योजनाओं के दायरे में लाना है।
श्रम विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह अभियान श्रमिकों के लिए एक बड़ा अवसर है। पंजीयन से उन्हें पहचान पत्र, बीमा सुरक्षा और विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही भविष्य में आने वाली योजनाओं का भी लाभ सीधे पंजीकृत श्रमिकों तक पहुंचाया जाएगा।
