भोपाल | राजधानी भोपाल में कॉलेज छात्राओं को फंसाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले एक खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जहांगीराबाद थाने की पुलिस ने इस गंभीर मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे न केवल स्तब्ध करने वाले हैं बल्कि समाज के लिए एक खतरनाक चेतावनी भी हैं।
पुलिस ने फरहान खान, साहिल खान, सैयद अली अहमद, साद उर्फ शम्सउद्दीन, मोहम्मद नबील और अबरार को आरोपी बनाया है। सभी छह आरोपी इस समय जेल में हैं। जिला अदालत में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव
पुलिस जांच में साफ हुआ कि फरहान अपने एक दोस्त के घर पीड़िता को ले गया था, जहां पहले से उसके अन्य साथी मौजूद थे। पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया और उसका वीडियो भी बना लिया गया। इसके बाद आरोपियों ने इस वीडियो को दिखाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया और उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला।
इतना ही नहीं, फरहान की मोबाइल गैलरी से ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह एक साथ तीन लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर रहा है। एक अन्य वीडियो में वह एक युवती को सिगरेट से दागते हुए दिखाई दे रहा है। इस दरिंदगी को देखकर पुलिस अफसर भी सन्न रह गए।
सोशल मीडिया से शुरू होती थी कहानी
मामले की शुरुआत सोशल मीडिया से होती थी। आरोपी लड़कियों से दोस्ती करता, फिर अपने “डांस क्लास” के बहाने मिलना-जुलना बढ़ाता। फरहान की डांस क्लास में केवल हिंदू लड़कियों को ही एडमिशन दिया जाता था। फिर बहाने से अकेले में बुलाकर, उन्हें मादक पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में वीडियो बनाए जाते। इन वीडियोज को बाद में ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए इस्तेमाल किया जाता।
कई थानों में दर्ज हुए केस
इस गैंग के खिलाफ तीन थानों में अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। अशोका गार्डन, बागसेवनिया और जहांगीराबाद पुलिस थानों में फरहान और उसके साथियों के खिलाफ लव जिहाद और रेप के आरोपों में एफआईआर हुई है। सभी थानों ने अपनी-अपनी जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल कर दिया है।
ऐसे खुला मामला
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फरहान इंदौर की एक पीड़िता के घर तक पहुंच गया और वहां हंगामा किया। डरी-सहमी पीड़िता ने अपने एक दोस्त को पूरी घटना बताई। उस दोस्त ने बागसेवनिया पुलिस से संपर्क किया और वीडियो सबूत सौंपे। इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने की अपील
पूछताछ में फरहान ने कबूला कि वह गांजा और शराब का आदी है और कई बार पीड़िताओं को भी नशा करवाकर काबू में करता था। पुलिस ने जब उससे उसके कृत्यों पर पछतावा होने की बात पूछी, तो उसने साफ शब्दों में कहा कि उसे कोई अफसोस नहीं है। वहीं, लड़कियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने की जरूरत है। मामले को लेकर भोपाल पुलिस ने भी अपील की है कि यदि किसी के साथ ऐसी कोई हरकत हुई है तो वह बिना डरे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।