, ,

रीवा में स्ट्रीट वेंडरों के लिए बड़ा मौका, पीएम स्वनिधि योजना के तहत हफ्ताभर चल रहा खास शिविर

Author Picture
Published On: 17 November 2025

रीवा नगर निगम इन दिनों शहर के स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक बड़ी पहल चला रहा है। रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वाले हजारों लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 15 से 21 नवंबर तक पूरे शहर में पीएम स्वनिधि योजना के स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर शुरू किया गया यह अभियान वेंडरों को आसान लोन दिलाने और उनका कारोबार दोबारा पटरी पर लाने पर केंद्रित है।

आज का कैंप तानसेन कॉम्प्लेक्स, वार्ड 17 में आयोजित होगा। समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय किया गया है। इस शिविर में कोई गारंटी नहीं मांगी जाएगी, जो कि सीधे वेंडरों को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिन लोगों का धंधा कोरोना के बाद या आर्थिक तंगी से कमजोर हो गया है, उनके लिए यह कैंप बिल्कुल वरदान जैसा है।

स्वनिधि संकल्प अभियान

नगर निगम ने बताया कि कई बार वेंडर कागजी औपचारिकताओं या जानकारी के अभाव में इस योजना का फायदा नहीं ले पाते। इसलिए इस कैंप में एक ही जगह आवेदन प्रक्रिया से लेकर बैंक से जुड़ी मदद, डिजिटल भुगतान की जानकारी और दस्तावेज जांच सब कुछ किया जाएगा। मतलब वेंडर को अलग-अलग ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से रीवा के हजारों रेहड़ी-पटरी संचालकों को मजबूती मिलेगी। छोटे-छोटे लोन मिलने से वे फिर से सामान खरीद पाएंगे, दुकानें अपडेट कर पाएंगे और अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही, उन्हें डिजिटल पेमेंट सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा, जिससे आगे चलकर बड़े वित्तीय अवसर और सरकारी सहायताएं पाने का रास्ता आसान हो जाएगा।

नगर निगम की अपील

निगम ने सभी पात्र वेंडरों से कहा है कि वे अपने जरूरी पहचान पत्र साथ लेकर तय समय पर शिविर में पहुंचें। निगम का साफ कहना है कि कोई भी वेंडर इस मौके से वंचित न रह जाए। यह कैंप सिर्फ लोन पाने का मौका नहीं है, बल्कि वेंडरों के लिए अपने छोटे-छोटे व्यवसाय को फिर से संभालने और मजबूत बनाने का नया रास्ता है। रीवा में चल रहे ये शिविर शहर के रोजमर्रा के मेहनतकश लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आए हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp