MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता आज बुरी तरह परेशान है। सरकार मंचों से दावा करती है कि खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है। खुद भाजपा सांसद गणेश सिंह ने चिट्ठी लिखकर किसानों की दिक्कतों को स्वीकार किया है। पटवारी का कहना है कि यह चिट्ठी ही सरकार का झूठ उजागर करने के लिए काफी है।
पटवारी ने कहा कि प्रदेश भर में किसान घंटों-घंटों कतारों में खड़े होकर खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। छोटे किसानों को खाद मिल ही नहीं पा रहा, जबकि बड़े किसानों और माफ़ियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण हासिल है। हालात यह हैं कि वितरण व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अधिकारी किसानों की समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहे।
खाद वितरण में गड़बड़ी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब भाजपा के अपने ही सांसद मान रहे हैं कि खाद वितरण में गड़बड़ी है, तो यह साफ है कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार किसान नहीं, बल्कि माफ़ियाओं और दलालों की हितैषी है। कभी खाद घोटाला, कभी बीज घोटाला, कभी फसल बीमा घोटाला, हर जगह किसानों को ठगा गया है।
किसानों की जमीनें लूटने वाले,
खोजे और खदेड़े जाएंगे!📍इंदौर | #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ pic.twitter.com/HzylqXUHBY
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 4, 2025
उन्होंने ताजा हालात का जिक्र करते हुए कहा कि खरीफ सीजन की शुरुआत से ही किसानों को खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। भाजपा की लंबे समय से चल रही सरकार के बावजूद भंडारण और वितरण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि राज्य और केंद्र सरकार इस कमी को समस्या मानने को तैयार ही नहीं हैं। यदि समस्या मानेंगे ही नहीं, तो समाधान कहां से होगा? केवल मंचों से जुमलेबाजी करने से काम नहीं चलेगा।
आंदोलन की चेतावनी
पटवारी ने कहा कि रीवा में हालात बिगड़ने पर किसानों पर लाठियां बरसाई गईं, गुना में महिला किसान बारिश में भीगकर लाइन में खड़ी रही और भोपाल में तो किसान कमर तक पानी में डूबकर खाद की कतार में लगे नजर आए। उन्होंने सवाल किया कि इतने मार्मिक दृश्य देखने के बाद भी भाजपा नेताओं का दिल क्यों नहीं पिघलता? यह साबित हो चुका है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और कॉर्पोरेट हितैषी है।
कांग्रेस ने मांग की है कि खाद वितरण में पारदर्शिता लाई जाए, किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद तुरंत उपलब्ध कराया जाए, खाद माफ़ियाओं पर सख्त कार्रवाई हो और जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाए। पटवारी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अन्नदाता की अनदेखी जारी रखी, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन करेगी।