, ,

त्यौहारों को संस्कृति और सामूहिकता से मनाइए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश

Author Picture
Published On: 19 October 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी त्यौहारों को सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक विरासत को संजोने का मौका बताया। उन्होंने कहा कि 21 व 22 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों और गौशालाओं पर गोवर्धन पूजा धूम-धाम से आयोजित की जाए। इस मौके पर स्थानीय स्तर पर सक्रिय सांस्कृतिक मंडलों को भी शामिल करें ताकि कार्यक्रम का जोश और लोकभाव बना रहे।

मुख्यमंत्री ने त्यौहारों के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की खरीद-विक्रय को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया। आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी उत्सव के कार्यक्रम 25 दिसंबर तक चलेंगे और हर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी मंत्री व कलेक्टर मिलकर तिथियां तय कर के स्थानीय स्तर पर आयोजन करें।

पाशुपालन विभाग नोडल रहेगा

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 20% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। प्राकृतिक खेती व पशुपालन को प्रोत्साहन के जरिए किसानों की आय बढ़ेगी। पाशुपालन विभाग इन कार्यक्रमों का नोडल विभाग रहेगा।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में सामाजिक समरसता पर कार्यक्रम कराने, सामाजिक-चेतन प्रतिनिधियों को बुलाकर संवाद बनाने और सामूहिक माहौल पक्के करने के निर्देश दिए। दिवाली पर वृद्धाश्रम, गरीब बस्तियाँ व अनाथ आश्रमों में जाकर खुशियाँ बांटने का आग्रह किया गया। दिवाली के दूसरे दिन मजदूर मैदान व हाटों में भी जाकर श्रमिकों के साथ उत्सव साझा करें।

पुलिस की ड्यूटी बढ़े

डॉ. यादव ने कहा कि कलेक्टर्स को संवेदनशील खबरों पर तुरंत फैक्ट-चेक कराना होगा और आवश्यकता पड़ने पर खंडन जारी करना होगा। प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायक भी मौके पर जाकर स्थिति जाँचें। साथ ही उन्होंने पुलिस को सघन बस्तियों और चौराहों पर उपस्थिति बढ़ाने, पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने और जनता में सुरक्षा का भाव बनाए रखने के निर्देश दिए।

वीसी के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी और नगरीय निकायों के पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा व विधायक भगवानदास सबनानी ने भी अपने विचार रखे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp