भोपाल में रोड सेफ्टी को लेकर बुधवार को प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यशाला में एक बार फिर यह सवाल उठा कि आखिर लोग कब जागरूक होंगे? इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने दो टूक कहा कि हम अपनी मर्जी से मौत को बुलावा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 53% सड़क हादसों में मरने वाले लोग टू-व्हीलर सवार हैं, जिनमें से 60% ने हेलमेट पहना ही नहीं था।
जागरूकता पर फोकस
कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, एफडीए, एनएचएआई और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मकसद था, सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करना। इसके लिए IIT मद्रास की मदद से सरकार एक संयुक्त योजना पर काम कर रही है, जिसमें सड़क संरचना, वाहन सुरक्षा और लोगों की जागरूकता पर फोकस होगा।
5 लाख सड़क हादसे
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि लोग हेलमेट को शौकिया चीज समझते हैं। वे इसे स्कूटर में रख लेते हैं और सिर्फ पुलिस को देखकर पहन लेते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “पुलिस वाले सोचते हैं कि उन्हें हेलमेट की जरूरत नहीं, टोपी ही काफी है।” सबसे ज्यादा मौतें सिर की चोट से होती हैं। जैन ने कहा कि एक्सीडेंट में बाकी किसी अंग को चोट लगे तो जान बच सकती है, लेकिन सिर पर चोट लगना लगभग मौत के बराबर है।
उन्होंने बताया कि हर साल देश में करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें से पौने दो लाख लोगों की मौत हो जाती है। यानी तीन एक्सीडेंट में एक मौत। अमेरिका का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां 21 लाख हादसों में सिर्फ 35 हजार मौतें होती हैं। मतलब, सावधानी से मौतों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
पूरा परिवार प्रभावित
मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि 85% मौतें पुरुषों की होती हैं, जिनमें से ज्यादातर की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होती है। यह वर्ग परिवार का आर्थिक सहारा होता है और उसकी मौत से पूरा परिवार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि यदि हम केवल 40% मौतें भी रोक लें, तो यह हजारों परिवारों को टूटने से बचा सकता है।
CM ने की अपील
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों से सड़क नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई काम किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं होता। जल्दी में या असावधानीवश नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि दुपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा, “हम सुधरेंगे, तो जग भी सुधरेगा।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला के अवसर पर “मध्यप्रदेश डेटा ड्रिवन हाइपरलोकल इंटरवेंशन्स एवं संजय एप्लीकेशन” का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री @MPRakeshSingh एवं अन्य… pic.twitter.com/WBIqetMRNj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 15, 2025
