MP के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बैतूल जिलों में जहरीले कफ सिरप के सेवन से अब तक 24 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “छिंदवाड़ा इलाके में हुई इस त्रासदी के पीछे स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा सरकार की लापरवाही स्पष्ट है। जिन बच्चों की जान गई, वे इस प्रशासन की कमजोरी के कारण असमय दुनिया छोड़ गए। ऐसे में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
50-50 लाख का मुआवजा
डॉ. यादव ने आगे कहा, “हमारी मांग है कि मृतक बच्चों के हर परिवार को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को उनके खोए हुए बच्चे की जगह एक सदस्य को नौकरी दी जाए। यह सिर्फ वित्तीय मदद नहीं, बल्कि उनके खोए हुए भविष्य का सम्मान है।”
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी भी कई बच्चे इलाज के दौर से गुजर रहे हैं। उनका उपचार सरकारी डॉक्टरों के निगरानी में होना चाहिए और इलाज के खर्च का भुगतान सरकार करे। इसके साथ ही, मेडिकल स्टोर्स से बिके जहरीले कफ सिरप का सेवन करने वाले बच्चों की ट्रेसिंग कर उनकी निगरानी करना अनिवार्य है।
कार्रवाई की मांग
डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों ने इस दवा की बिक्री को अनुमति दी, उन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। “अगर पशुओं या फसलों की दवाएं भी मार्केट में आती हैं, तो पहले उनका टेस्ट किया जाता है। इस जहरीली दवा की मार्केट में बिना जांच कैसे अनुमति मिली? यह भ्रष्टाचार का स्पष्ट प्रमाण है।”
CM से स्पष्ट जवाब की मांग
समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री से भी सवाल किया कि अगर वे सच में पीड़ित परिवारों के साथ हैं, तो सबसे पहला कदम डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को मंत्री पद से बर्खास्त करना होना चाहिए।
