स्वच्छता और बेहतर कचरा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए भोपाल नगर निगम ने बैरसिया नगर पालिका को नए वाहनों का बड़ा सेट दिया है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौर मालती राय ने 4 मैजिक वाहन, 4 साइकिल रिक्शा और 5 हैंडकार्ट बैरसिया नपा के अधिकारियों को सौंपे। मौके पर विधायक विष्णु खत्री और निगम कमिश्नर संस्कृति जैन भी मौजूद रहे। हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को बैरसिया के लिए रवाना किया गया।
महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल नगर निगम बैरसिया नगर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार सहयोग दे रहा है। लक्ष्य है कि बैरसिया की स्वच्छता व्यवस्था पहले से बेहतर हो और दोनों शहर मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसी उद्देश्य से बैरसिया को भोपाल के 21 जोनों की तरह एक अतिरिक्त जोन मानकर काम किया जा रहा है।
कचरा प्रबंधन को मजबूत करने के निर्देश
महापौर ने बताया कि बैरसिया नगर में कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए भोपाल के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह अधिकारी स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और बैरसिया में व्यवस्था बेहतर करने के लिए पूरी टीम के साथ काम कर रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में कमजोर प्रदर्शन करने वाले शहरों को सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ की योजना लागू की है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने भोपाल और बैरसिया को एक जोड़ी शहर बनाया है। इसी के तहत भोपाल नगर निगम बैरसिया को लगातार तकनीकी और संसाधन आधारित मदद दे रहा है। नए वाहन इसी पहल का हिस्सा हैं।
जन जागरूकता अभियान
महापौर राय ने बैरसिया नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की हैं। स्वच्छता को लेकर शहर में रैली, जनसंपर्क और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा चुके हैं। महापौर ने कहा कि स्वच्छता तभी सफल होगी जब जनता भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लेगी।
नए वाहनों के मिलने से बैरसिया में घर-घर कचरा संग्रहण, सड़क सफाई और कचरा परिवहन जैसी व्यवस्थाएं तेज और सुचारू होंगी। नगर निगम का मानना है कि इस सहयोग से बैरसिया आने वाले सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करेगा और साफ-सुथरा शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
