, ,

CM यादव ने उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल से भी की मुलाकात

Author Picture
Published On: 12 September 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में निर्वाचित उप राष्ट्रपति डॉ. सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि मंगलवार को हुए उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने जीत दर्ज कर विपक्षी उम्मीदवार को हराया था। इस जीत के बाद देशभर से नेताओं और समर्थकों के बधाई संदेश लगातार मिल रहे हैं।

सीएम यादव ने इस मुलाकात के दौरान राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव और नेतृत्व से देश को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन का कार्यकाल लोकतंत्र को और मजबूत करेगा तथा देश की एकता और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल से भी की भेंट

दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अन्य नेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं पर भी बातचीत की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी शिष्टाचार भेंट की। सीएम यादव और राज्यपाल पटेल के बीच प्रदेश की मौजूदा स्थिति और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई।

मुलाकातों को माना जा रहा अहम

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री की ये मुलाकातें महज औपचारिक नहीं हैं, बल्कि आने वाले दिनों में प्रदेश और केंद्र के बीच सहयोग को और मजबूत करने का संकेत भी देती हैं। खासकर उप राष्ट्रपति से की गई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच तालमेल और बेहतर होने की उम्मीद है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp