, ,

CM यादव ने भाई दूज पर 1.26 करोड़ बहनों के खाते में भेजे 250 रुपए, कहा- “अब हर माह मिलेगा 1500 रु.”

Author Picture
Published On: 23 October 2025

भाई दूज के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के बैंक खातों में 250 रुपये की किस्त जमा करवाई। मंच से उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पैसों का लेन-देन नहीं, भाई-बहन के रिश्ते का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने बहनों की तारीफ करते हुए कहा कि वे मायके और ससुराल दोनों जगह परिवार संभालती हैं और इसलिए राज्य उनकी जिम्मेदारी उठाकर आगे बढ़ रहा है।

पूरे साल मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब से पात्र बहनों को हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन बहनों ने रेडीमेड गारमेंट्स से जुड़ना चाहा, उन्हें इस 1,500 के अलावा ₹5,000 प्रति माह, 10 साल तक देने की व्यवस्था भी है, बशर्ते शर्तें पूरी हों। इसके अलावा, संपत्ति रजिस्ट्री जैसी सुविधाओं में 2% की छूट और अपने कारखाने खोलने पर 30% आरक्षण जैसी प्रावधानों का भी जिक्र किया गया।

अब तक का ट्रांसफर

सरकार ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत ₹44,917.92 करोड़ सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इस नए कदम पर करीब ₹300 करोड़ से अधिक का खर्च होने का अनुमान है। नवम्बर से पात्र बहनों के खातों में एक साथ 1,500 रुपये ट्रांसफर किए जाने की भी जानकारी दी गई।

विरोधियों पर हमला

मंच पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष की योजनाओं पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस ने बहनों के लिए ऐसा कुछ नहीं किया। साथ ही उन्होंने यमराज-यमुना और श्रीकृष्ण-सुभद्रा के उदाहरण देकर भाई-बहन के रिश्ते की भावनात्मक महत्ता बताई। आलोचकों पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग इस राशि का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हैं, उन पर उनकी तीखी टिप्पणी रही।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp